
राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त अच्छा खासा कोहरा रहने लगा है लेकिन हर दिन तापमान में भी इजाफा हो रहा है. दोपहर के वक्त तेज धूप से दिन के तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़ रहा है. लेकिन इसके साथ ही दिल्लीवालों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच रहा है. हालांकि दिल्ली में जल्द ही बारिश होने वाली है, जिससे मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
आज, 31 जनवरी को भी दिल्ली में सुबह के वक्त घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद कल, फरवरी की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान यानी रात के तापमान में तो बढ़त देखने को मिलेगी लेकिन दिन के तापमान में कमी के आसार बन रहे हैं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दरअसल 1 फरवरी को एक्टिव हो रहे ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन के वक्त बढ़ने वाले तापमान में कुछ कमी देखी जाएगी और 3 से 4 फरवरी को झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. जिससे सूरज नदारद रहेगा और लोगों को ठंड का एहसास होगा. हालांकि बारिश के दौर में न्यूनतम तापमान में बढ़त देखी जाती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली का एक्यूआई 300 के पार चल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली का औसत एक्यूआई 350 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.