scorecardresearch
 

पूर्ण राज्य पर केजरीवाल सरकार को मिले 10 लाख पत्र, PM को सौंपेंगे

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार को 10 लाख लोगों के पत्र मिले हैं. अब इस पत्र को पीएम मोदी को सौंपने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने पीएम से समय मांगा है.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी(आप) ने जनता से 10 लाख पत्र इकट्ठा कर लिए हैं. 'आप' नेता गोपाल राय ने इन पत्रों को सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय देने की मांग की है. पीएम से समय की मांग करते हुए गोपाल राय ने उन्हें एक पत्र लिखा है.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली के लोगों की कई दशकों से यह मांग रही है कि राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की इस मांग का पूर्ण समर्थन करती है और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए. 

आगे गोपाल राय ने लिखा है कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और दिल्ली वालों  द्वारा लिखे पत्र के साथ आपसे मिलकर उनकी पीड़ा से अवगत कराना चाहता हूं. राय ने अपने पत्र के ज़रिए प्रधानमंत्री से 17 अगस्त सुबह 11 बजे मिलने की अपील की है.  

Advertisement

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर 70 विधानसभाओं में सिग्नेचर कैम्पेन चलाया गया था.  इस दौरान दिल्ली की जनता से प्रधानमंत्री को भेजी जाने वाली 10 लाख चिट्ठियों पर हस्ताक्षर कराने का टारगेट तय हुआ था.

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं में पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करते नज़र आए हैं.  'आप' नेताओं ने पूर्ण राज्य को ज़रूरी बताते हुए कहा है कि एनडीएमसी एरिया और लुटियन दिल्ली के अलावा बाकी दिल्ली में पुलिस की जवाबदेही जनता के और चुनी सरकार के लिए होनी चाहिए.  

आप' नेताओं का यह भी कहना है कि पूर्ण राज्य का मकसद दिल्ली के हर एक व्यक्ति को अहसास दिलाना है कि उनके वोट की कीमत देश के बाकी राज्यों के लोगों के वोट की कीमत के बराबर होनी चाहिए जो फ़िलहाल नहीं है.

Advertisement
Advertisement