दिल्ली में एक 19 वर्षीय लड़की के साथ चार पुरुषों की ओर से कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनमें से एक पीड़िता को जानता था और उसे मंगलवार शाम दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के एक सुनसान स्थान पर बुलाया था.
लड़की के साथ परिचित व्यक्ति और उसके दोस्तों ने दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर बुरे परिणाम की धमकी दी.
पीड़िता ने इसके बाद पुलिस को फोन किया और इसकी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि एक अभी भी फरार है.