scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप मामले में चार आरोपियों पर 10 सितंबर को फैसले की उम्मीद

16 दिसंबर को दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में चलती बस में हुए गैंगरेप मामले में साकेत कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और 10 सितंबर को फैसला सुनाया जा सकता है.

Advertisement
X
इंसाफ के लिए प्रदर्शन (फाइल फोटो)
इंसाफ के लिए प्रदर्शन (फाइल फोटो)

16 दिसंबर को दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में चलती बस में हुए गैंगरेप मामले में 10 सितंबर को फैसला सुनाया जा सकता है.

Advertisement

दिल्‍ली की साकेत कोर्ट में मामले पर बहस पूरी हो चुकी है. अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब न्‍याय देना बाकी है.  इस मुकदमे की कार्यवाही 8 महीने तक चली.

पढ़ें: नाबालिग अपराधी को 3 साल से ज्यादा सजा क्यों नहीं?

इस मामले में नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड पहले ही सजा सुना चुका है. बोर्ड ने नाबालिग को रेप समेत 12 गुनाहों के लिए 3 साल की कैद की सजा सुनाई है. इस फैसले को लेकर देशभर में नाराजगी जताई गई. तीन साल की सजा को बहुत कम बताते हुए संबंधित कानून में संशोधन करने की मांग भी उठी.

पढ़ें: जोर से उठी आवाज- दोषी को 3 साल की सजा कम?

वसंतकुंज गैंगरेप मामले में कुल 6 लोग आरोपी बनाए गए थे. एक आरोपी राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी. बाकी 4 पर 10 सितंबर को फैसला आने की उम्‍मीद है.

Advertisement

पढ़ें: मजे में रहता है दिल्ली गैंगरेप का नाबालिग रेपिस्ट

गौरतलब है कि पिछले साल 16 दिसंबर को यह घिनौनी वारदात हुई थी. आरोपियों ने गैंगरेप के बाद छात्रा को चलती बस से नीचे फेंक दिया था. बाद में पीडि़त लड़की ने सिंगापुर में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement