पिछले साल 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप कांड के एक आरोपी ने बुधवार को विशेष अदालत में बचाव पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज किए जाने के समय यह कहते हुए दखल दिया कि उसे दिल्ली पुलिस ने इस मामले में फंसाया है.
यह घटना आरोपी अक्षय ठाकुर की पत्नी का बयान दर्ज करते वक्त हुआ. बयान दर्ज होते वक्त अक्षय अपनी सीट से उठ खड़ा हुआ और कहने लगा कि घटना की रात बिहार स्थित उसके पैतृक गांव में उसकी मौजूदगी के बारे में उसकी पत्नी की गवाही पर अदालत को यकीन करना चाहिए.
अक्षय ने उस वक्त भी दखल दिया जब अभियोजन ने उसकी पत्नी से कुछ सवाल किए. अभियोजन ने 2010 में अक्षय से शादी के बाद के बारे में उसकी पत्नी से पूछताछ की पर अक्षय ने इस पर यह कहते हुए एतराज जताया कि पुलिस को इससे कोई लेना-देना नहीं है और उसे सिर्फ यह पूछना चाहिए कि वह 16 दिसंबर 2012 की रात कहां मौजूद था.