अपनी सहेली के साथ पश्िचम दिल्ली के एक पब में गई 17 साल की किशोरी को एक युवक ने कथित तौर पर नशीली दवा देकर उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद उसे तीन व्यक्तियों ने बचाया, लेकिन बाद में इन तीनों ने उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया.
पुलिस ने आज यहां बताया कि द्वारका के एक फ्लैट में किशोरी से कथित सामूहिक बलात्कार करने वालों की पहचान साहिल, विक्की और गुलशन उर्फ बाबर के तौर पर हुई है और तीनों की उम्र 20 साल के आसपास है. पीड़ित ने कल शाम शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों और आकाश को गिरफ्तार कर लिया. आकाश ने किशोरी को नशीला पेय पिलाने के बाद उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कियों की उम्र 17 साल है और वे दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं. दोनों रविवार की शाम पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक मॉल गई थीं. वहां आकाश मिला जो उन्हें नाइट क्लब ले गया. आकाश ने लड़की के साथ गलत व्यवहार किया. किशोरी ने पुलिस को बताया कि साहिल, विक्की और बाबर ने उसे आकाश से बचाया और अलग ले गए. फिर तीनों ने उसे घर छोड़ देने की पेशकश की और एक ऑटो में बिठाया.
लेकिन वे लोग उसे घर ले जाने के बजाय द्वारका के एक फ्लैट में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. उसकी सहेली दूसरे कमरे में सोई रही और उसे कुछ पता नहीं चला. दोनों लड़कियों की चिकित्सकीय जांच की गई. अधिकारी ने बताया कि किशोरी का कहना है कि वह नशे के प्रभाव में होने की वजह से विरोध नहीं कर पाई. उसने यह भी कहा कि वह चारों आरोपियों को नहीं जानती.