scorecardresearch
 

दिल्‍ली गैंगरेप आरोपी विनय कुमार को जहर दिया गया, गंभीर रूप से बीमार: वकील

दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुई गैंगरेप की घटना के एक आरोपी के वकील ने बुधवार को विशेष अदालत में आरोप लगाया कि उसे तिहाड़ जेल में ‘जहर दिया गया और वह गंभीर रूप से बीमार है’. इस पर अदालत ने जेल अधिकारियों को आरोपी का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Advertisement
X
26

दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुई गैंगरेप की घटना के एक आरोपी के वकील ने बुधवार को विशेष अदालत में आरोप लगाया कि उसे तिहाड़ जेल में ‘जहर दिया गया और वह गंभीर रूप से बीमार है’. इस पर अदालत ने जेल अधिकारियों को आरोपी का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आरोपी विनय शर्मा के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना की अदालत में आरोप लगाया कि आरोपी खून की उलटी कर रहा है क्योंकि कई हफ्ते से उसके खाने में जहर मिलाया जा रहा था.

Advertisement

तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने इस बात से इंकार किया कि विनय को जेल में जहर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदी विनय के संबंध में अफवाह है कि ‘उसे जेल में जहर दिया गया और इस वजह से उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया.’ उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वास्तव में उसे हाई फीवर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उधर, विनय के वकील ए.पी. सिंह ने कहा कि विनय को अस्पताल में दाखिल कराया गया है और उसकी ‘हालत गंभीर’ है. उन्होंने कहा कि आरोपी का अस्पताल में उचित इलाज नहीं हो पा रहा है क्योंकि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. अदालत ने जेल अधिकारियों से यह पता करने को कहा कि क्या डॉक्टर हड़ताल पर हैं और यह बताने को कहा कि क्या विनय को किसी निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा सकता है.

Advertisement

अदालत ने कहा कि जेल अधीक्षक को मामले में गौर करने का निर्देश दिया जाता है. अगर डॉक्टर हड़ताल पर हैं तो आरोपी विनय को किसी अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए जहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों. विशेष लोक अभियोजक डी. कृष्णन ने विनय के वकील के दावों का खंडन करते हुए कहा कि डॉक्टर कुछ घंटों के लिए ही हड़ताल पर थे.

अदालत ने कहा, ‘अगर डॉक्टर हड़ताल पर थे तो आपने (जेल) उसे इस अस्पताल में क्यों भेजा.’ तबियत ठीक नहीं होने के कारण विनय आठ मई से अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहा है.

Advertisement
Advertisement