दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दिल्ली की रहने वाली लड़की का कार सवार आठ लोगों ने अपहरण किया और उससे कथित रूप से गैंगरेप किया. सभी लड़के पलवल के हसनपुर इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली की रहने वाली एक युवती अपनी सहेली से बल्लभगढ़ में मिलने आयी थी और बल्लभगढ़ बस स्टैण्ड पर बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक सूमो गाड़ी वहां आकर रुकी और उस लड़की को लिफ्ट देने के बहाने से उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए. उस समय पहले से ही पांच लोग गाड़ी में बैठे हुए थे.
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी लड़की को किसी सुनसान जगह ले गये जहां पर तीन लोग पहले से मौजूद थे और सभी युवकों ने बारी-बारी से युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार किया फिर उसे बल्लभगढ़ के बस स्टैण्ड पर छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने युवती की शिकायत पर सभी आरोपी युवकों के खिलाफ कथित रूप से गैंगरेप का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
वहीं, जांच अधिकारी कमलेश का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर सभी युवकों का हुलिया और गाड़ी की पहचान कर ली गई है. आरोपी आठ युवकों में से सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल एक फरार आरोपी कि तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. उनका दावा है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.