लड़की को डर था कि उसका भाई उसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ न पकड़ ले और उसने इसी डर से गैंगरेप की झूठी कहानी रचकर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी. लेकिन यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चली और फिर झूठ पकड़ा गया.
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, दिल्ली के नेब सराय पुलिस स्टेशन इलाके में रहने वाली यह लड़की अपने भाई के साथ रहती है. लड़की नर्स के तौर पर अस्पताल में नौकरी करती है. उसकी नाइट शिफ्ट चल रही थी और कुछ दिन से उसका भाई उस पर नजर रख रहा था. शनिवार की रात लड़की अस्पताल ड्यूटी के लिए निकली, लेकिन पहुंच गई अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर.
कुछ घंटे बाद भाई ने बहन के अस्पताल में फोन किया तो पता चला कि वो तो ड्यूटी पर पहुंची ही नहीं. उसने बहन को मोबाइल पर फोन किया तो बहन ने फोन नहीं उठाया. इतनी रात को भाई का फोन आने पर लड़की और ब्वॉयफ्रेंड दोनों बहुत घबरा गए और उन्होंने भाई के गुस्से से बचने के लिए गैंगरेप की झूठी कहानी रच दी.
ब्वॉयफ्रेंड ने समझाया कि तुम पुलिस स्टेशन जाकर किडनैपिंग और गैंगरेप की झूठी कहानी बता देना. इस तरह भाई को शक भी नहीं होगा और हम बच जाएंगे. उधर, बहन के फोन नहीं उठाने पर उसे किडनैपिंग का डर सताने लगा. भाई ने आधी रात को नेब सराय पुलिस स्टेशन में अपनी बहन की किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज करा दी और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी.
लड़की सुबह थाने पहुंची और बताया कि उसके साथ गैंगरेप किया गया है. उसका भाई भी पुलिस स्टेशन पहुंच गया. शिकायत दर्ज करने के बाद लड़की से पूछताछ शुरू हुई, लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदलने लगी. पुलिस को जब लड़की पर शक हुआ तो उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई. आखिर में वो टूट गई और उसने सब कुछ सच-सच कबूल कर लिया.
लड़की ने पुलिस को बताया कि घर में पकड़े जाने के डर से उसने गैंगरेप की झूठी कहानी रची थी. किडनैपिंग और गैंगरेप की वारदात सुनकर आधी रात से परेशान नेब सराय पुलिस ने मामले की सच्चाई जानकर राहत की सांस ली.