जिन छात्राओं को स्कूल में बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए थी, वो अब स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं. जामिया नगर के नूर नगर के सरकारी स्कूल में 12 फरवरी को 9वी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल की बिल्डिंग से कूद कर जान देने की कोशिश की थी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा के साथ दुर्यवहार किया. जिस वजह से उसने यह कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार आरोप है कि छात्रा के पास से एक लव लैटर मिला था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रा को मानसिक रुप से प्रताड़ित किया था. आरोप है कि उसके कपड़े तक उतरवाए गए थे. हालांकि इस मामले में सरकारी स्तर पर अंदरूनी जांच चल रही है और पुलिस भी मामले की पड़ताल कर रही है. लेकिन छात्राओं का आरोप है कि अभी तक न तो स्कूल की वाइस प्रिसिंपल और न ही उस टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसने छात्रा को प्रताड़ित किया था.
हालांकि इस मामले में सच्चाई का पता तो पूरी जांच होने के बाद ही चल पाएगा. लेकिन 12 फरवरी से लेकर आज तक इस मामले को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुका है. इस मामले के बाद से एक तरफ जहां स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है, वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में पुलिस तैनात कर गई है.