दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2 साल पहले जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उनमें 100 में से 90 फीसदी काम सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने कहा, 'श्रम विभाग में जो हमारे वर्कर हैं उनमें पूरे देश में सबसे बेहतर सोशल स्कीम हमारे वर्करों को मिल रही है.' गोपाल राय ने कहा कि मजदूरों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को दोगुना और तिगुना कर दिया गया है.
श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'मजदूरों को मिलने वाले मिनिमम वेज को बढ़ाने के लिए हमने कमेटी बनाई थी, जिसमें मजदूरों को 14,052 रुपए मिलना तय किया गया था. इस बाबत आने वाली 15 तारीख को हमारी एलजी साहब के साथ फिर से मीटिंग है और हमें उम्मीद है कि हम इसे लागू करने में सफल होंगे. मिनिमम वेज जिन मजदूरों को नहीं मिलता है उनको जरूर मिले, इसलिए दिल्ली विधानसभा में कानून पास किया है. पत्रकारों के लिए भी कानून बनाया है. फैक्ट्री मालिकों को तमाम अड़चनों का सामना करना पड़ता था, इसलिए हमने सरकारी प्रक्रिया को लचीला किया है. श्रमिकों के साथ-साथ किसानों के हित के लिए हमने 300 करोड़ रुपए का काम पास किया है जिसमें से लगभग 100 रुपए का काम हम लोगों ने कर लिया है.'
उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है जहां किसानों को जमीन का मुआवजा ₹50000 प्रति हेक्टेयर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'टिगड़ी खानपुर नाम की मंडी को देश की सबसे आधुनिक मंडी बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. हमें अफसोस है कि मजदूरों के न्यूनतम भत्ते अब तक नहीं बढ़े हैं. 2 साल में केंद्र सरकार ने अगर हमारे काम में अड़ंगा नहीं लगाया होता तो हमने दिल्ली में 10 गुना ज्यादा काम करके दिखा दिया होता.'