राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही सड़कों पर अब 10 हजार और ऑटोरिक्शा दिखेंगे. दिल्ली सरकार ने नए ऑटोरिक्शा को परमिट जारी करने का फैसला किया है. खास बात यह है कि इन्हें चलाने के लिए महिला चालकों को तरजीह दी जाएगी.
परिवहन विभाग ने 10,000 ऑटोरिक्शा को परमिट जारी करने के लिए आवेदन मांगे हैं और इन नए वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा. इस समय शहर में करीब 80,000 ऑटोरिक्शा चलते हैं. सरकार के इस नए कदम से ऑटोरिक्शा की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.
विभाग ने परमिट के लिए कई शर्तें तय की हैं, जिनमें जीपीएस-जीपीआरएस से लैस इलेक्ट्रॉनिक किराया मीटर और तीन यात्रियों के बैठने की व्यवस्था शामिल है. परिवहन विभाग के सूत्रों ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो चलाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए महिला आवेदकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.
उन्होंने कहा, 'महिला आवेदकों को दैनिक आधार पर परमिट जारी करने में तरजीह दी जाएगी.' परमिट का पांच साल तक हस्तांतरण नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि परमिट धारक ही ऑटो चला सकता है. विभाग के अनुसार आवेदन 12 जनवरी से 12 फरवरी तक प्राप्त किए जाएंगे.
-इनपुट भाषा से