scorecardresearch
 

ऑड-ईवन के लिए दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों के समय में किया बदलाव

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन नियम के लिए अपने दफ्तरों के समय में बदलाव किए हैं. 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. वहीं कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे. बता दें कि दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू रहेगा. 

Advertisement
X
ऑड-ईवन नियम होगा लागू (फाइल फोटो- Aajtak)
ऑड-ईवन नियम होगा लागू (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगा ऑड-ईवन
  • दिल्ली सरकार ने दफ्तरों के समय में किए बदलाव

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन नियम के लिए अपने दफ्तरों के समय में बदलाव किए हैं. 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. वहीं कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे. दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू रहेगा.

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑड-ईवन के हरी झंडी दिखा दी है . इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सीएनजी वाहनों को मिली छूट को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया. हालांकि, हाईकोर्ट ऑड-ईवन से जुड़ी समस्याओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

odd-even-1_110119060530.jpg

हाईकोर्ट में मिली अनुमति

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को नोटिस भी किया, लेकिन दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता सरकार के पास अपनी बात रखने के लिए आए ही नहीं बल्कि उन्होंने सीधे कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी. इसके बाद कोर्ट ने अपने आदेश को मॉडिफाई किया और याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वे दिल्ली सरकार के पास जाकर रिप्रजेंटेशन दे.

Advertisement

महिला समेत 12 साल के बच्चे को छूट

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ऑड-ईवन लाने जा रही है. दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहेगा. इस ऑड ईवन से महिलाओं को छूट दी गई है. कोई भी गाड़ी जो महिला चला रही हो उसे ऑड-ईवन से छूट दी जाएगी. ऐसी गाड़ी जिसमें महिला के साथ 12 साल तक का बच्चा हो, उसे भी छूट मिलेगी. इस बार प्राइवेट सीएनजी कारों पर भी ऑड-ईवन लागू होगा.

दुपहिया वाहनों को भी छूट

इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन योजना के दौरान छूट देने के मामले में एक अन्य अहम फैसला भी लिया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक सरकार ने ऑड-ईवन योजना से दुपहिया वाहनों को छूट देने का फैसला लिया है.

हालांकि, परिवहन विभाग ने दुपहिया वाहनों को सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 8 बजे तक छूट देने का सुझाव सरकार को भेजा था, लेकिन दिल्ली में मौजूदा परिवहन व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. दिल्ली में 2 दुपहिया वाहनों की संख्या 60 लाख से अधिक है.

हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू होने वाले ऑड-ईवन स्कीम में सुरक्षा के मद्देनजर महिलाओं को छूट दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने निजी सीएनजी वाहनों को छूट नहीं देने का ऐलान किया था. ऑड-ईवन के दौरान लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने 2 हजार बसों का इंतजाम भी किया है.

Advertisement
Advertisement