scorecardresearch
 

संविधान दिवस पर विज्ञापन में गलती पर दिल्ली सरकार ने मांगी माफी, CM ने दिए जांच के आदेश

संविधान दिवस पर दिए गए विज्ञापन में गलतियां होने पर दिल्ली सरकार ने माफी मांगी है. यह विज्ञापन अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित हुआ था, जिसमें बड़ी खामियां थीं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पहले संविधान दिवस पर दिए गए विज्ञापन में गलतियां होने पर दिल्ली सरकार ने माफी मांगी है. यह विज्ञापन अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित हुआ था, जिसमें बड़ी खामियां थीं.

दरअसल, गुरुवार को मनाए जा रहे पहले संविधान दिवस पर दिल्ली सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया था. अंग्रेजी में प्रकाशित कराए गए इस विज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना में जुड़े समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द गायब थे. विज्ञापन को लेकर जब बवाल हुआ तो सरकार की नींद खुली और माफी भी मांगनी पड़ी.

केजरीवाल ने डायरेक्टर को तलब किया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और सूचना व प्रकाशन विभाग के डायरेक्टर को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कराई जाए. डायरेक्टर से भी सवाल किया गया है कि संविधान की प्रस्तावना में मौजूद इतने महत्वपूर्ण शब्द कैसे गायब हो गए.

मामले की जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश भी है कि कहीं किसी ने जानबूझकर ये गलती तो नहीं की. एससी-एसटी और ओबीसी वेलफेयर मिनिस्टर संदीप कुमार ने कहा कि विज्ञापन में गलती थी. सरकार उसके लिए माफी मांगती है. सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement