इस साल मानसून में दिल्ली जल-थल ना हों, इसके लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बारे में सरकार की रणनीति की जानकारी दी.
MCD के साथ मिलकर काम करेगा लोक निर्माण विभाग
मनीष सिसोदिया के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस सिलसिले में बैठक बुलाई थी. मीटिंग में तय हुआ कि नालों की सफाई के काम की निगरानी PWD सेक्रेटरी करेंगे. उन्होंने माना कि मानसून के मौसम में PWD और एमसीडी के बीच अक्सर इस बात को लेकर टकराव होता है कि कौन सी सड़क किसके अधिकार क्षेत्र में आती है. इस हालात से निपटने के लिए दिल्ली के एलजी ने सरकार और एमसीडी के लोगों की कमेटी बनाई है.
सड़कों पर उतरेंगे केजरीवाल
सिसोदिया ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने PWD सचिव को खुद जाकर जलभराव की अहम जगहों का दौरा करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा खुद मुख्यमंत्री भी मॉनसून के दौरान ऐसी जगहों का दौरा करेंगे.
लेंगे जनता का सहयोग
सिसोदिया के मुताबिक मानसून की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए जनता की भी मदद ली जा रही है. जलभराव की किन जगहों की पहले मरम्मत हो, इसके लिए 7 जून से लोगों का फीडबैक लिया जाएगा.