scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करे केंद्र

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दिल्ली सीएम ने इस दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बड़ी बात कही. अरविंद केजरीवाल बोले कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट पर दिल्ली सीएम केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए: CM

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दिल्ली सीएम ने इस दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बड़ी बात कही. अरविंद केजरीवाल बोले कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए, अगर केंद्र सरकार पहल करे तो लोगों को राहत मिल सकती है. 

बजट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में समाज के सभी तबकों, जाति के लोगों को ध्यान में रखा गया है. पिछले साल कोरोना की वजह से कठिन परिस्थिति पैदा हुई थी, इनकम के सोर्स कम हो गए और खर्चा काफी बढ़ गए थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 6% अधिक का बजट इस बार पेश हुआ है, कठिन दौर के बाद भी बिजली, पानी और अन्य क्षेत्रों में जारी सब्सिडी को जारी रखा गया है. 

Advertisement


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल बोले कि 75 साल आजादी के पूरे हो रहे हैं, देश के लिए खुशी की बात है. यही कारण है कि जब 2047 में 100 साल की आजादी हो जाएगी, उस वक्त के लिए नींव रखने के लिए आज बजट में ऐलान हुआ है.

अरविंद केजरीवाल बोले कि 2048 के ओलंपिक के लिए दिल्ली सरकार बिड करेगी और तबतक उसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. दिल्ली सीएम ने बजट में योग और ध्यान को लेकर हुए ऐलान पर कहा कि दिल्लीवालों के लिए योग की मुफ्त व्यवस्था दिल्ली सरकार करेगी, ताकि योग जिंदगी का हिस्सा बन सके.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को विधानसभा में दिल्ली का पहला ई-बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने महिला मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली वालों के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त वैक्सीन का ऐलान भी किया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement