दिल्ली सरकार ने अपने बजट में कोई नया टैक्स भार आम आदमी पर नहीं डाला. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के बजट को गरीबों और मध्यमवर्ग के लिए हितकर बताया है. केजरीवाल ने आजतक से बात करते हुए कहा कि कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है जो कि बहुत अच्छी बात है.
वाई-फाई पर मॉडल तैयार नहीं
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि वाई-फाई पर जानबूझकर बजट में कोई घोषणा नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि अब तक वाई-फाई पर कोई मॉडल हम तय नहीं कर पाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि वाई-फाई का सपना साकार करने में हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. लिहाजा दिल्ली को मुफ्त वाई-फाई जरूर मिलेगा लेकिन उसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता
केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और सबके लिए स्वास्थ्य हमेशा से उनकी सरकार की प्राथमिकता रहा है. दिल्ली में सरकारी स्कूलों की दशा में आमूलचूल परिवर्तन आया है. अस्पतालों में दवाईयां भी मुफ्त मिल रही हैं. मोहल्ला क्लिनिक सरकार की बड़ी सफलता है.
इलेक्शन बजट कहना गलत
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रही है और उसी काम को आगे बढ़ाने की बजट में कोशिश की गयी है. इसलिए इसे इलेक्शन का बजट कहना ठीक नहीं है.