scorecardresearch
 

यमुना की सफाई को लेकर HC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर आपकी तरफ से अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. क्या सच में जमीनी स्तर पर एनजीटी के आदेश का पालन हो रहा है. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर ऐसी परिस्थिति क्यों पैदा होती है, जब खुद अदालतों को अपने ही दिए आदेश के पालन के लिए निगरानी रखनी पड़े.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा है कि एनजीटी के आदेश का अब तक कितना पालन हुआ है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा है कि एनजीटी के आदेश का अब तक कितना पालन हुआ है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली की रिहायशी इलाकों में चल रही इंडस्ट्रियल यूनिट्स को कोर्ट के कई आदेशों के बाद भी बंद न करने को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से खासी नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने दोनों सरकारों से पूछा है कि क्या नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के उन आदेशों का पालन हो रहा है, जिनमें गैरक़ानूनी इंडस्ट्रियल यूनिट्स को बंद करने का आदेश दिया गया है.

हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को 13 सितंबर तक मामले में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का भी निर्देश दिया है. कोर्ट राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर लगाई गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है.  

कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर आपकी तरफ से अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. क्या सच में जमीनी स्तर पर एनजीटी के आदेश का पालन हो रहा है. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर ऐसी परिस्थिति क्यों पैदा होती है, जब खुद अदालतों को अपने ही दिए आदेश के पालन के लिए निगरानी रखनी पड़े.

Advertisement

दरअसल सुनवाई के दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ये मामला एनजीटी से जुड़ा है. लिहाजा इस पर हाईकोर्ट को सुनवाई नहीं करनी चाहिए. हाईकोर्ट ने पूछा कि पहले आप यह बताएं कि क्या आपने एनजीटी के आदेश का अब तक कितना पालन किया है.

हाईकोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका में कहा गया है कि गंदे नालों का पानी बिना ट्रीटमेंट किये ही यमुना में छोड़ा जा रहा है. पिछले कुछ सालों में यमुना की सफाई को लेकर करीब 6500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं जो अब तक पूरी तरह से बर्बाद गए हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का 22 किलोमीटर क्षेत्र मृत यानी डेड होने के कगार पर है.

इस मामले में एनजीटी ने अपने आदेश में दोनों सरकारों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि बिना ट्रीटमेंट किये औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला दूषित पानी नालों में किसी भी हाल में न छोड़ा जाए. क्योंकि यही पानी यमुना नदी में जाता है.

 

Advertisement
Advertisement