मॉनसून आने से पहले ही एक बार फिर से दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच टकराव शुरू हो गया है. दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की सत्ता है तो वहीं दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी के हाथ है. ऐसे में दोनों पार्टियां एक बार फिर फंड की सियासत को लेकर भिड़ गईं है.
दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष और उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चेयरमैन जय प्रकाश ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली नगर निगम के हेल्थ फंड में एक भी पैसा नहीं दिया है, इसकी वजह से नगर निगम का खजाना खाली हो गया है और अब अगर दिल्ली नगर निगम के अस्पताल में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से किसी की भी मौत होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर केजरीवाल जिम्मेदार होंगे.
इतना ही नहीं, बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली नगर निगम को जानबूझकर पंगु बनाने का भी बड़ा आरोप लगाया गया है. जय प्रकाश ने कहा है कि चुनाव करीब है, ऐसे में दिल्ली सरकार पूरी कोशिश करेगी कि नगर निगम को ज्यादा से ज्यादा मुश्किलों में डाला जाए लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मॉनसून से पहले डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया को लेकर दिल्ली सचिवालय में एक हाई लेवल बैठक की थी. उस बैठक में दिल्ली सरकार के तीन मंत्री और तीनों ही नगर निगमों के कमिश्नरों को बुलाया गया था.
लेकिन उसके तुरंत बाद ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट करके दिल्ली सरकार पर हेल्थ फंड रिलीज न करने का बड़ा आरोप लगाया था. वर्षा ने कहा था कि अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पास अस्पतालों में दवाईयां खरीदने का भी पैसा नहीं बचा है.
दिल्ली सरकार इस पूरे मामले में हमेशा से ही निगमों को पिछली सरकारों से ज्यादा फंड देने की बात कहती आई है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, उन्होंने शीला दीक्षित सरकार के मुकाबले अपने शासन में दिल्ली नगर निगम को कहीं ज्यादा फंड दिया है. हालांकि केजरीवाल के इस दावे को दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से खारिज करता रहा है.