दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (FICCI) पर पर्यावरण के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके लिए दिल्ली सरकार फिक्की पर भारी जुर्माना लगाएगी.
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'आजतक' से कहा कि सरकार FICCI पर भारी जुर्माना लगाएगी. उद्योग महासंघ पर डिमोलेशन साइट्स को लेकर पर्यावरण से जुड़े नियमों की अनदेखी करने का आरोप है.
गोपाल राय ने बताया कि एक साल पहले भी 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. उन्होंने कहा कि मंडी हाउस पर FICCI की डिमोलाशन साइट पर एंटी स्मोक गन न होने और मलबा खुले में पड़े होने के कारण नोटिस भी जारी किया जाएगा. पिछले साल फिक्की में डिमोलिशन का काम शुरू हुआ था. उस दौरान नियमों की अनदेखी पाई गई थी और 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था.
ग्रीन वॉर रूम शुरू
बहरहाल, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर नजर रखने के लिए ग्रीन वॉर रूम शुरू किया है. अब वॉर रूम के जरिये प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर किए गए उपायों पर निगरानी की जाएगी.
एक स्क्रीन पर रियल टाइम डेटा यानी अलग-अलग इलाक़ों में पीएम-10, पीएम-2.5 की क्या स्थिति है ये देख सकते हैं. दूसरी स्क्रीन पर दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट की मौजूदा स्थिति दिखायी जायेगी. हॉटस्पॉट वो जगह हैं जहां प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा है. इसके जरिये इसरो सैटेलाइट से दिल्ली और आसपास के राज्यों में पराली या कूड़ा जलाने की स्थिति पर निगरानी की जा सकेगी.
इस वॉर रूम में 10 लोगों की टीम हर वक्त काम करेगी. इसके अलावा इस वॉर रूम के जरिये उन शिकायतों पर भी काम किया जायेगा जो ग्रीन दिल्ली एप के जरिये मिलेंगी. इस वॉर रूम से ये सभी शिकायतें संबंधित एजेंसी के पास ऑटोमेटिक चली जाएंगी और वॉर रूम एजेंसी से संपर्क कर उसका निपटारा भी किया जायेगा.