दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के 38 अस्पतालों में बेड्स की मौजूदा क्षमता 11,353 है. इसके अलावा 13,899 बेड्स की क्षमता को और जोड़ा जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अगले छह महीने के अंदर 2800 बेड्स की क्षमता वाले तीन अस्पताल और चालू हो जाएंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं वाला द्वारका का इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, जिसकी क्षमता 1241 बेड्स है, पश्चिमी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल होगा.
रिपोर्ट में 772 और 600 बेड्स की क्षमता वाले दो अस्पताल, बुराड़ी और अंबेडकर नगर में जल्द बनकर तैयार होने की बात भी है. रिपोर्ट में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नए अस्पतालों के निर्माण का जिक्र है. मंत्री सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट के मुताबिक खिचड़ीपुर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक नया मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक बनेगा, जिसमें 460 बेड्स होंगे. इसको कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
चार नए अस्पतालों, जो कि सरिता विहार, मादीपुर, हस्तसाल और ज्वालापुरी में बनेंगे, के निर्माण से संबंधित रिपोर्ट आने वाले सप्ताह में एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी (ईएफसी) के सामने रखी जाएगी. इनके निर्माण का खाका पहले ही तैयार किया जा चुका है. इन अस्पतालों की कुल क्षमता 2200 बेड्स की होगी. साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिंदापुर और सिरासपुर में 100-100 बेड्स की क्षमता वाले अस्पताल को मंजूरी दी जा चुकी है और इससे संबंधित टेंडर प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी.
हालांकि, इस विस्तार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दिल्ली सरकार के मौजूदा अस्पतालों में नए ब्लॉक्स बनाने का है. इससे मौजूदा अस्पतालों की क्षमता में काफी इजाफा होगा. मौजूदा 15 अस्पतालों में 5,739 बेड्स की क्षमता बढ़ाई जा रही है.
रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "अगर बेड्स की क्षमता के आधार पर कुल क्षमता में बढ़ोतरी देखें तो ये 122 फीसदी से भी अधिक है. लेकिन ये विस्तार केवल बेड्स की संख्या भर में नहीं है बल्कि मुहैया कराई जाने वाली बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं में भी भारी बढ़ोतरी है. सरकार को उम्मीद है कि 2023 तक सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे. सभी नए अस्पताल और मौजूदा अस्पतालों में बन रहे नये ब्लॉक्स चालू हो जाएंगे."
मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 200 मोहल्ला क्लीनिक्स इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. इनके अलावा 200 अन्य मोहल्ला क्लीनिक्स दिसंबर में तैयार हो जाएंगे. जुलाई, 2015 में पीरागढ़ी रिलीफ कैंप में पहला मोहल्ला क्लीनिक खुला था. जुलाई, 2015 से लेकर अब तक दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक्स में 1.6 करोड़ ओपीडी और 15.3 लाख टेस्ट हो चुके हैं.
AAP ने प्रदूषण मामले में बीजेपी के आरोप पर जारी किया बयान
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रदूषण मामले में बीजेपी के आरोप पर कहा, "मनोज तिवारी ने बात मानी कि केंद्र सरकार का डाटा कहता है दिल्ली का प्रदूषण 25% कम हुआ है. मनोज तिवारी को बिल्कुल क्रेडिट लेना चाहिए. गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम जहां बीजेपी शासित सरकार है, शायद वहां अरविंद केजरीवाल की वजह से प्रदूषण बढ़ा है. अरविंद केजरीवाल भाजपा को उनके राज्यों में काम नहीं करने दे रहे हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 2019 की रिपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में से 7 राज्य बीजेपी शासित हैं. नवंबर में आसपास के राज्यो में पराली जलने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है और दिल्ली गैस चैम्बर बन जाती है."