केजरीवाल सरकार दिल्ली में बहुत जल्द चाइनीज मांझे पर बैन लगाने जा रही है. सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के एक मामले की सुनवाई के दौरान ये जानकारी दी. सरकार ने बताया कि चाइनीज मांझा लोगों को घायल करने का कारण बन रहा है. लिहाजा इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
चाइनीज मांझे से मौत या घायल होने के मामले सामने आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर में एक व्यक्ति की बाइक चलाते वक्त गले में चाइनीज मांझा उलझ जाने से उसका गला कट गया और बाद में उसकी मौत हो गई थी. दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि सिर्फ सूती धागे से ही पतंग उड़ाने की इजाजत होगी.
सरकार ने बनाया ड्राफ्ट
इस मामले में सरकार ने एक ड्राफ्ट तैयार कर ली है, जिसके जरिए चाइनीज मांझे की बिक्री , स्टोरेज, सप्लाई पर रोक लगाई जाएगी. इसके अलावा वो मांझे भी बैन किए जाएंगे, जो ज्यादा तेजधार वाले या मैटल जैसी चीजों के इस्तेमाल से बने हैं.
कोर्ट ने जारी किया था नोटिस
इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. इसके तहत एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि चाइनीज मांझे पर बैन लगाया जाए, क्योंकि इससे लोगों की जान को खतरा है.