आम आदमी पार्टी सरकार ने चाइनीज पटाखों को दिल्ली के बाजार से गायब करने की तैयारी कर ली है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने दिवाली में इस्तेमाल होने वाले चीन के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने चीन के पटाखों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.
चीन से दिल्ली आने वाले पटाखों पर नजर रखने के लिए सरकार तीन स्तर पर काम करेगी
1. अवैध व्यापार को रोकने के लिए पर्यावरण विभाग की टीम गठित की जायेगी और छापेमारी भी करेगी.
2. सरकार RWAs और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर चाइनीज पटाखों के खिलाफ अभियान चलाएगी.
3. पर्यावरण सचिव चाइना के पटाखों को बाजार में आने से रोकने के लिए गाइडलाइन और एक्शन प्लान भी तैयार करेंगे.
पिछले साल से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार इस साल चाइनीज पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है. आपको बता दें कि पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के हज पर जाने की वजह से कपिल मिश्रा को पर्यवारण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कपिल मिश्रा ने बताया कि चीनी पटाखों पर जमीनी प्रतिबंध के लिए दिशा निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे. इसके लिए पर्यावरण सचिव को ठोस प्लान तैयार करने को कहा गया है, प्लान बनने के बाद सरकार एडवाइजरी भी जारी करेगी. सरकार के मुताबिक अवैध चाइनीज पटाखों की खरीद और बिक्री रोकने की पूरी जिम्मेदारी पर्यावरण विभाग की होगी.