दिल्ली की बीजेपी सरकार ने मानसून की तैयारियां शुरू दी हैं. दिल्ली में बारिश के दौरान जगह-जगह होने वाले जलभराव को ध्यान में रखते हुए रविवार को सीएम रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने तीन बड़े नालों की स्थिति का जायजा लिया.
सीएम, एलजी और मंत्री ने बारापुला ड्रेन, कुशक ड्रेन और सुनहरी पुला ड्रेन का एक-एक कर जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वक्त से पहले नालों की सफाई का काम पूरा किया जाए.
नालों की होगी साफ-सफाई: CM रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जो भी प्रोजेक्ट आता है. उसकी प्लानिंग अगले 100 साल तक की होनी चाहिए, लेकिन जो नाले बनाए गए हैं, उनमें पानी को पूरा निकालने की कैपेसिटी नहीं है. जिसके कारण दिल्ली में जलभराव होता है. नालों की साफ-साफी होगी.
सीएम ने ये भी कहा कि हमारी कोशिशें दिल्ली की जनता के कल्याण की है, ताकि दिल्ली की जनता को परेशानी ना हो.
जलभराव से ना हो लोगों को परेशानी
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के साथ कॉर्डिनेशन बेहतर है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जो इंस्ट्रक्शंस एडमिनिस्ट्रेशन को दिए हैं. बहुत जल्द नालों की सफाई का काम शुरू होगा, ताकि दिल्ली वालों को इस बार वॉटर लॉगिंग से जूझना ना पड़े.
दरअसल, हर साल दिल्ली में बारिश होने के साथ हर इलाके में पानी भर जाता है और एमसीडी इसका ठीकरा दिल्ली सरकार पर फोड़ती थी और दिल्ली सरकार जलभराव का आरोप एमसीडी पर लगाती है.
अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन भी एलजी वीके सक्सेना के पास है. ऐसे में अधिकारी तालमेल सुनिश्चित कर जल्द से जल्द नालों की सफाई शुरू होगी.