दिल्ली में सर्दियों की दस्तक होते ही प्रदूषण की समस्या सामने आने लगती है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. दिल्ली में AQI (Air Quality index) का लेवल काफी खतरनाक कैटेगरी में चला जाता है. इसी कारण दिल्ली सरकार ने एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान जारी किया है. इसके तहत 21 फोकस प्वाइंट पर खास ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए कुल मिलाकर 948 टीमों का गठन किया गया है, जो प्रद्रूषण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखेगी और उस पर जरूरत के अनुसार रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की सिफारिश करेगी.
दिल्ली सचिवालय में आज विंटर एक्शन प्लान पर 24×7 नजर रखने और ग्राउंड पर एक्टिविटी के मैनेजमेन्ट के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीन वॉर रूम लॉन्च किया है. दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कई एजेंसियां काम करेंगी और उनके आपस में कोऑर्डिनेशन के लिए भी ग्रीन वार रूम स्थापित किया गया है. ग्रीन वॉर रूम में मॉनिटरिंग के लिए 8 सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है. 8 सदस्यों की इस टीम का नेतृत्व पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ नंदिता मोइत्रा करेंगी.
ग्रीन वॉर रूम से 7 लेवल पर की जाएगी मॉनिटरिंग
1. ड्रोन मैपिंग की निगरानी
2. रियल टाईम सोर्स एपसोर्समेंट स्टडी
3. पराली जलाने और खुले में कचरा जलाने से संबंधित नासा सैटेलाइट डेटा
4. ग्रीन एप पर आई शिकायतें
5. 13 हॉटस्पाट स्टेशन का डेटा
6. 24 मॉनिटरिंग स्टेशन के डाटा का विशलेषण
7. AQI(Air Quality Index)
इसके अलावा ग्रीन वॉर रूम में प्रदूषण से संबंधित वजहों का विश्लेषण करने के लिए पर्यावरण इंजीनियर को भी तैनात किया गया है. यह टीम प्राथमिक प्रदूषण के स्तर, प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों और ग्रीन दिल्ली एप से मिली शिकायतों के निवारण की निगरानी करेगी. ग्रीन वॉर रूम से पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने संबंधित सैटेलाइट डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा.
दिल्ली के 33 विभागों से कोऑर्डिनेशन करेगा ग्रीन वॉर रूम
ग्रीन वॉर रूम के मेम्बर, ग्रीन दिल्ली एप पर आने वाली शिकायतों को संबंधित 33 विभागों तक पहुँचाने और मॉनिटर करने का काम करेंगे. इनमें एमसीडी, पीडब्लूडी, डीडीए, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, दिल्ली जलबोर्ड, एनडीएमसी, दिल्ली मेट्रो, डूसिब, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस, परिवहन विभाग, रेलवे जैसे अहम विभाग शामिल हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितंबर को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी, जिसके तहत 7 अक्टूबर से अगले एक महीने तक पर्यावरण विभाग दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन भी शुरू करेगा.