scorecardresearch
 

दिल्ली: 1260KM सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए CM केजरीवाल की मुहिम

दिल्ली सरकार ने शनिवार को राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू कर दिया. सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली PWD की 1260 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक, इंजीनियर्स के साथ मिलकर सड़कों का निरीक्षण करेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (ANI)
अरविंद केजरीवाल (ANI)

Advertisement

  • PWD की 1260 KM सड़कों के गड्ढे भरने के लिए अभियान
  • 50 विधायक आज 25-25 KM सड़क का करेंगे निरीक्षण

दिल्ली सरकार ने शनिवार को राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू कर दिया. सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली PWD की 1260 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक, इंजीनियर्स के साथ मिलकर सड़कों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया.

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा , "दिल्ली सरकार के अधीन PWD सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान आज से शुरू. 50 विधायक आज 25-25 KM सड़क का निरीक्षण करेंगे, जिसमें हर विधायक के साथ एक इंजीनियर भी होगा. ऐप के जरिए गड्ढे या अन्य खराबी की फोटो और लोकेशन रिकॉर्ड होगी और हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, "दिल्ली सरकार (PWD) के अधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती हैं. लेकिन उनपर रोज लाखों वाहन चलते हैं. बारिश से सड़कों पर जो असर होता है उससे किसी को असुविधा न हो इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है. इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है. बता दें मंगलवार (1 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement