scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने DERC को चिट्ठी, जरूरत पड़े तो रद्द करें बिजली कंपनियों के लाइसेंस

अब दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों को लेकर तल्ख तेवर अपना लिए हैं. सोमवार को सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (डीईआरसी) को चिट्ठी लिखी. सरकार ने डीईआरसी से कहा कि यदि बिजली कंपनियां एनटीपीसी का बकाया अदा करने में नाकाम होती है और बिजली की कटौती करने का सहारा लेती है तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाने चाहिए.

Advertisement
X
DERC
DERC

अब दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों को लेकर तल्ख तेवर अपना लिए हैं. सोमवार को सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (डीईआरसी) को चिट्ठी लिखी. सरकार ने डीईआरसी से कहा कि यदि बिजली कंपनियां एनटीपीसी का बकाया अदा करने में नाकाम होती है और बिजली की कटौती करने का सहारा लेती है तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाने चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की बिजली नियामक से कहा कि बीएसईएस की वित्तीय मुश्किलों के चलते बड़े पैमाने पर बिजली कटौती स्वीकार्य नहीं हो सकती. दिल्ली सरकार ने कहा कि यदि उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाते हैं तो वह बीएसईएस में अपने प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त करेगी.

डीईआरसी को साफ-साफ कहा गया है कि वह तीन से चार दिनों के भीतर बिजली कंपनियों से पूछ ले और उनका जवाब ले ले. यदि कंपनियां कहती हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधर सकती तो फिर उनके लाइसेंस रद्द कर दे.

इस पर क्या कहा BSES ने
बीएसईएस की दो कंपनियां इस समय दिल्ली में बिजली सप्लाई कर रही हैं. इस विषय में बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस डेवलपमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे 10 सालों से दिल्ली के लोगों की सेवा करते आए हैं और इसी के लिए प्रयासरत हैं.

Advertisement
Advertisement