दिल्ली सरकार और नगर निगमों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) ने एमसीडी पर 2400 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है. इन आरोपों को लेकर दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह विशेष सत्र 17 दिसंबर को होगा.
इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी की नाकामियों को छुपाने के लिए तीनों मेयर ताज होटल की शाही पनीर खाते हुए समय बिता रहे हैं, दिल्ली वालों को कोई फर्क भी नहीं पड़ रहा, क्योंकि पहले भी काम नहीं किया, अब भी काम नहीं कर रहे.
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अब भाजपा वाले सफाई कर्मचारियों को धमका रहे हैं कि मेयरों के साथ सीएम आवास पर धरने पर बैठो वरना सैलरी नहीं देंगे. हाईकोर्ट इसे लेकर आदेश दे चुका है कि हर महीने 10 तारीख तक सफाई कर्मचारियों को सैलरी दें और अगले दिन हाई कोर्ट को बताएं.
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसके बावजूद वे गंदी राजनीति कर रहे हैं और कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे रहे हैं. अक्टूबर-नवम्बर की सैलरी नहीं दी अब तीसरे महीने की सैलरी भी बकाया है. डेढ़ साल पहले गांधी मैदान की जमीन बेची थी, उससे करोड़ों रुपए आए, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से किराया लेना है, नहीं लिया है और अब 2500 करोड़ का घपला किया.
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब इस ढाई हजार करोड़ के घपले को लेकर सवाल करता हुआ होर्डिंग लगाया गया, तो उसे वे हटवा रहे हैं. जो पेड होर्डिंग लगे हैं, उसके लिए वेंडर्स को नोटिस दे रहे हैं. वजीरपुर, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश में एमसीडी के कर्मचारी होर्डिंग हटा रहे हैं.