scorecardresearch
 

हरियाणा, पंजाब में पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण, NASA ने जारी की तस्वीर

पराली जलाने की तस्वीर पंजाब, हरियाणा और उससे सटे इलाकों की है. दिवाली का त्योहार आने के साथ ही दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. पिछले कुछ वर्षों से इन दिनों में चारों ओर धुंध फैल जाता है.

Advertisement
X
पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है (फाइल फोटो-ANI)
पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • पराली जलाने की तस्वीर पंजाब, हरियाणा और उससे सटे इलाकों की है
  • पराली जलाने से राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी लगातार गिर रही है

दिल्ली सरकार ने अमेरिकी की स्पेस एजेंसी NASA की ताजा तस्वीर जारी की है. तस्वीर में दिल्ली से सटे राज्यों में बड़े पैमाने पर पराली जलते हुए दिखाई दे रही है. पराली जलाने की तस्वीर पंजाब, हरियाणा और उससे सटे इलाकों की है.

बता दें, दिवाली का त्योहार आने के साथ ही दिल्ली और एनसीआर के इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. पिछले कुछ वर्षों से इन दिनों में पूरा धुंध फैल जाता है. इसकी मुख्य वजह आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाने को बताया जाता है.

राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी लगातार गिर रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर सर्दियों में शहर में प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए मंत्रालय के वायु गुणवत्ता एवं मौसम अनुमान और अनुसंधान (सफर) के आंकड़े व प्रौद्योगिकी को साझा करने का आग्रह किया. गहलोत ने अपने पत्र में कहा कि नवंबर में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में पीएम2.5 के स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है.

Advertisement

nasa_101519114334.jpegनासा की ओर से जारी तस्वीर

उन्होंने कहा कि 'सफर' के अंतर्गत बताया गया था कि दिल्ली में पराली जलाने से कुल पीएम2.5 की सघनता में केवल 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है और ऐसी संभावना है कि 15 अक्टूबर तक यह बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगा.

इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया था. मनोज तिवारी ने हरियाणा के खेतों में जलाई जा रही पराली की कुछ तस्वीरों को रिट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने रिश्तेदारों से आग तो लगवा दी लेकिन उन्हें ये नहीं बताया कि फसल काटने के बाद पराली होती है.(एजेंसी से इनपुट)

Advertisement
Advertisement