केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों को खाली कराने और तोड़ने के आदेश दिए हैं. दिल्ली सचिवालय में शिक्षा विभाग की एक कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. आदेश के मुताबिक दिल्ली सरकार ने छह स्कूली इमारतों को खतरनाक घोषित करते हुए खाली करा लिया है और इनमें से कई ईमारतों को तोड़ने के आदेश दिया है.
लंबे समय से हो रही थी मांग
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक एसकेवी कंझावला, दरियापुर कलन, पुल बंगश, जीजीएसएसएस शाहबाद डेरी, जहांगीरपुरी, जीओएसएस भलस्वा डेरी के स्कूल को तोड़ने का आदेश दे दिया है। इनकी हालात दिन ब दिन बद से बद्तर हो रही थी और लंबे समय से उन सभी स्कूलों को तोड़ने पर विचार हो रहा था.
सात स्कूलों को खतरनाक घोषित किया
इस बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, विजिलेंस, डीएसआइआइडीसी, शिक्षा, लैंड एंड एस्टेट और डीडीई के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद सभी 6 स्कूलों की स्थिति को देखते हुए सरकार ने उन्हें खाली कराने के साथ तोड़ने का फैसला दे दिया. वहीं सात स्कूलों को खतरनाक घोषित करते हुए उनकी समीक्षा करने के आदेश दिया है.
जल्द नए स्कूल बनाए जाएंगे
सरकार ने जर्जर स्कूलों को तोड़ने का आदेश देने के साथ ही वहां पर जल्द नए स्कूल बनाने का भी आदेश जारी किया है. फिलहाल सभी स्कूली छात्रों को नज़दीक के स्कूलों में शिफ्ट करवा दिया गया है ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न हो. विभाग के मुताबिक स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट कर देने की वजह से छात्रों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में डबल शिफ्ट में उन्हें पढ़ाया जा रहा है.