राष्ट्रीय राजधानी में साइकिल चलाए जाने को बढ़ावा देने के लिये दिल्ली सरकार ने कहा कि वह ऑड-इवन योजना के दौरान चालान से जुटायी गयी राशि से साइकिल की खरीद पर सब्सिडी देगी.
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कार पर पाबंदी वाली योजना जब खत्म होगी तो सरकार इस प्रस्तावित विचार की आगे की प्रक्रिया के लिए एक कमेटी बनाएगी. दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में शनिवार को बदलाव आया. तेज हवाओं ने कण पार्टिकुलेट मैटर को जमा नहीं होने दिया और उसे उड़ाने में मदद की जिससे प्रदूषण का स्तर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया.
पीएम 2.5 औ पीएम 10 प्रदूषकों के उच्च स्तर रहने और बदलते मौसमी हालात से एक सप्ताह से धुंध रहने के कारण ऑड-इवन कार्यक्रम के असर पर सवाल उठ रहा था.
एक विशेषज्ञ ने कहा कि इस तरह की 'अप्रत्याशित' मौसमी परिस्थितियां लागू की गई नीति की जरूरत की पुष्टि करती है.