scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने कहा- हमें दे दो अस्पताल, नगर निगम बोला- सक्षम हैं, करके दिखाएंगे

6 अस्पतालों को लेकर मची खींचतान के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को कहा कि वह अपने छह अस्पतालों के बेहतर संचालन के लिए उनका प्रबंधन केंद्र या दिल्ली सरकार को सौंपने के मुद्दे पर दोबारा विचार करे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छह अस्पतालों को लेकर मची है खींचतान
  • दिल्ली नगर निगम बोला- हम सक्षम हैं, करके दिखाएंगे

दिल्ली सरकार और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 6 अस्पतालों को लेकर मची खींचतान के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को कहा कि वह अपने छह अस्पतालों के बेहतर संचालन के लिए उनका प्रबंधन केंद्र या दिल्ली सरकार को सौंपने के मुद्दे पर दोबारा विचार करे. कोर्ट में निगम का कहना था कि इस प्रस्ताव को सदन ने खारिज कर दिया था, इसीलिए उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. 

Advertisement

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी का कहना है कि कोरोना काल ने हर विभाग को अस्थिर कर दिया. कोर्ट में निगम के वकील ने कहा कि पहले भी अस्पताल चला रहे थे आगे भी चलाएंगे. छैल बिहारी ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने गिरेबान में झांके. सेकेंड वेव में ऑक्सीजन की कमी सभी ने देखी है. खुद गृह मंत्री को पहली वेव में दिल्ली में उतरना पड़ा. 6 अस्पतालों का मुद्दा नया नहीं है. काफी पहले एक रिजोल्यूशन आया कि अगर ये 6 अस्पताल केंद्र को दे दिए जाएं तो कैसा रहे? उसी समय ये रिफर बैक हो गया था.  

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों का प्रबंधन लेने की इच्छा जताई 

पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि 2018 में एक आंतरिक सूचना दी गई थी कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने छह अस्पतालों का प्रबंधन केंद्र सरकार को देना चाहती है, ताकि वह सैलरी देने के खर्च से बच सके. दिल्ली सरकार ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार इन अस्पतालों का प्रबंधन अपने हाथ में नहीं लेना चाहती है तो दिल्ली सरकार इन अस्पतालों का प्रबंधन अपने हाथ में ले सकती है.  

Advertisement

 नगर निगम ने प्रस्ताव खारिज कर दिया था 

सुनवाई के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि इस प्रस्ताव को नगर निगम ने खारिज कर दिया था. कोर्ट ने पिछले 4 जून को कहा था कि अगर केंद्र सरकार को छह अस्पतालों और एक मेडिकल कॉलेज को अपने हाथों में लेने का ऐसा कोई प्रस्ताव मिला है तो वह इस प्रस्ताव पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे.

 

Advertisement
Advertisement