scorecardresearch
 

दिल्ली के सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, टीचर ICU में भर्ती

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हादसा हो गया. यहां पर सरकारी स्कूल में एक क्लास की छत का प्लास्टर टीचर के सिर पर गिर गया. हादसे में टीचर घायल हो गई.  

Advertisement
X
घायल टीचर
घायल टीचर

Advertisement

दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ढोल पीटने वाली दिल्ली सरकार के दावों की उस वक्त पोल खुल गई जब एक सरकारी स्कूल के क्लास रूम की छत का प्लास्टर टीचर के सिर पर गिर गया. इस हादसे में टीचर का सिर फट गया और नाक की हड्डी टूट गई.

हरी नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में दसवीं कक्षा में छात्रों को संस्कृत पढ़ा रहीं टीचर ममता शर्मा के ऊपर अचानक प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया.  ममता को आनन-फानन में पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों का गुस्सा फूट पडा. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल की इमारत इतनी पुरानी है कि कभी भी गिर सकती है. ग़नीमत यह रही कि मलबा केवल शिक्षक के ऊपर गिरा, क्योंकि उस वक़्त क्लास में 50 से ज़्यादा बच्चे थे. इस घटना को लेकर गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन भी बेहद नाराज़गी के साथ विरोध दर्ज करा रही है.

Advertisement

महासचिव संजय दहिया ने कहा कि सरकार को तुरंत स्कूल की मरम्मत करानी चाहिए और हर शिक्षक की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement