दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ढोल पीटने वाली दिल्ली सरकार के दावों की उस वक्त पोल खुल गई जब एक सरकारी स्कूल के क्लास रूम की छत का प्लास्टर टीचर के सिर पर गिर गया. इस हादसे में टीचर का सिर फट गया और नाक की हड्डी टूट गई.
हरी नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में दसवीं कक्षा में छात्रों को संस्कृत पढ़ा रहीं टीचर ममता शर्मा के ऊपर अचानक प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया. ममता को आनन-फानन में पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों का गुस्सा फूट पडा. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल की इमारत इतनी पुरानी है कि कभी भी गिर सकती है. ग़नीमत यह रही कि मलबा केवल शिक्षक के ऊपर गिरा, क्योंकि उस वक़्त क्लास में 50 से ज़्यादा बच्चे थे. इस घटना को लेकर गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन भी बेहद नाराज़गी के साथ विरोध दर्ज करा रही है.
महासचिव संजय दहिया ने कहा कि सरकार को तुरंत स्कूल की मरम्मत करानी चाहिए और हर शिक्षक की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.