दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि उन कर्मचारियों या उनके परिवारों का ब्यौरा दें जो सेवानिवृत्ति या मौत के बाद अनधिकृत रूप से सरकारी फ्लैटों पर काबिज हैं.
सूत्रों ने कहा कि सैकड़ों कर्मचारी ऐसे हैं जो राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से सरकारी आवास का फायदा उठा रहे हैं. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक कई कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति के बारे में सूचना नहीं दे रहे हैं जिस कारण वे अनधिकृत रूप से सरकारी आवास का उपयोग कर रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इसे देखते हुए विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि ऐसे लोगों का ब्यौरा दें.
उन्होंने कहा कि देखा गया है कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने सरकारी फ्लैटों पर कब्जा किया हुआ है, वे अपने सेवानिवृत्ति के आदेश को पीडब्ल्यूडी को नहीं सौंप रहे हैं ताकि फ्लैट खाली करने पर सरकारी बकाये को अंतिम रूप दिया जा सके.
अधिकारी ने कहा कि यह भी देखा गया है कि सभी विभागों के प्रमुख सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के बारे में सूचना नहीं दे रहे हैं जो सरकारी बकाये का भुगतान किए बगैर अवैध रूप से सरकारी आवास पर काबिज हैं.
-इनपुट भाषा