scorecardresearch
 

AAP सरकार ने BJP सदस्यता अभियान पर स्कूल को भेजा नोटिस

राजधानी दिल्ली के नामचीन रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कथित बीजेपी सदस्यता अभियान का मामला गर्माता जा रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार को इस मामले में स्कूल को 'कारण बताओ नोटिस' भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है.

Advertisement
X
Kejriwal, Sisodia
Kejriwal, Sisodia

राजधानी दिल्ली के नामचीन रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कथित बीजेपी सदस्यता अभियान का मामला गर्माता जा रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार को इस मामले में स्कूल को 'कारण बताओ नोटिस' भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है.

Advertisement

इस मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के रोहिणी, वसंत कुंज और मयूर विहार ब्रांच पर कार्रवाई की है. उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बारे में स्कूल से पूछताछ कर जरूरी एक्शन लिया जाएगा.

वहीं मुंबई में रेयान इंटरनेशनल की वरिष्ठ अधिकारी, नीति श्रीनिवासन ने कहा कि हमारे स्कूल या उसकी किसी भी ब्रांच में ऐसा कोई भी सदस्यता अभियान नहीं चलाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में स्कूल के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अभिभावकों को पत्र लिखेंगे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जांच का मुख्य बिंदु ये होगा कि क्या स्कूल प्रशासन ने इस तरह के किसी अभियान के लिए छात्रों या शिक्षकों से कहा था?

Advertisement
Advertisement