scorecardresearch
 

प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार ने शुरू किया एंटी डस्ट अभियान, नियम तोड़ा तो लगेगा जुर्माना

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में हर व्यक्ति को हिस्सा लेना पड़ेगा. अब हम लोगों को सेल्फ असेसमेंट का ऑप्शन दे रहे हैं. वे सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं या नहीं, इस पोर्टल पर आकर जानकारी दें. इस पोर्टल पर कुल 27 मानदंड हैं, जिनमें से 15 अनिवार्य हैं और 12 ऐसे हैं, जो जरूरी हैं।

Advertisement
X
गोपाल राय ने एंटी डस्ट अभियान की शुरुआत की
गोपाल राय ने एंटी डस्ट अभियान की शुरुआत की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 अक्टूबर तक चलेगा ये अभियान
  • गोपाल राय ने कंस्ट्रक्शन साइट का किया औचक निरीक्षण

दिल्ली सरकार ने आज से प्रदूषण के खिलाफ एंटी डस्ट अभियान शुरू किया है. यह 29 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान के पहले दिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक कंस्ट्रक्शन साइट का औचक निरीक्षण किया. प्रगति मैदान के पास मथुरा रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर पर्यावरण मंत्री को कई अनियमितताएं दिखीं, जिसपर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. गोपाल राय ने कहा कि संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया जा रहा है, 2 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं आने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

गोपाल राय ने एक सेल्फ असेसमेंट पोर्टल भी लॉन्च किया. इसके जरिए, दिल्ली में जितने भी कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहे हैं, वो चाहे निजी निर्माण हो, बिल्डर द्वारा काम किया जा रहा हो या कोई एजेंसी काम कर रही हो, सबको मॉनिटर किया जाएगा. उन सभी को इस पोर्टल पर रिजिस्टर करके यह जानकारी देनी होगी कि वहां प्रदूषण के रोकथाम के लिए नियम के अनुसार काम किया जा रहा है या नहीं. इसके लिए 1 नवम्बर तक अलग अलग एजेंसियों की ट्रेनिंग भी होगी. 

'प्रदूषण से लड़ाई में सब आगे आएं'

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में हर व्यक्ति को हिस्सा लेना पड़ेगा. अब हम लोगों को सेल्फ असेसमेंट का ऑप्शन दे रहे हैं. वे सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं या नहीं, इस पोर्टल पर आकर जानकारी दें. इस पोर्टल पर कुल 27 मानदंड हैं, जिनमें से 15 अनिवार्य हैं और 12 ऐसे हैं, जो जरूरी हैं।

Advertisement

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अभियान के पहले चरण में तैनात टीम मोबाइल वैन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी का काम करेंगी. इसके लिए पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में डीपीसीसी की एक-एक टीम तैनात की गई है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में दो-दो टीमों को तैनात किया गया है. इसके अलावा  दिल्ली के सभी सातों जिलों में एक-एक टीम ग्रीन मार्शल की नियुक्ति की गई है, जिसका काम मोनिटरिंग करना होगा.

बदले मौसम से दिल्ली में हो सकता है प्रदूषण

उधर, मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि वैसे तो दिल्ली में मानसून 25 सितंबर को वापस हो जाता है लेकिन इस बात 2 हफ्ते देर से ही सही अपने अंतिम चरण में है, क्योंकि मॉनसून इस बार 27 जून के बजाय 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था. ऐसे में जाते वक्त भी यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिन हवा की स्थिति के लिए खराब हो सकते हैं और सुबह के वक्त धुंध छा सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है, जो असमान मौसम की स्थिति का संकेत देता है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना है. राजधानी में हवा की गुणवत्ता में गिरावट का मुख्य कारण यह है कि अब प्रमुख सतही हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा से चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी हवाएं उत्तर भारत से दिल्ली की ओर पराली की आग से धुंआ उड़ाती हैं. 

Advertisement

बदलते हुए मौसम का असर दिल्ली की आबोहवा पर हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार शाम 5:00 बजे आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर कैटेगरी (291), चांदनी चौक का एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट (133) पाया गया. द्वारका सेक्टर 8 का एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट 114 पाया गया. आईटीओ दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स सेटिस्फेक्ट्री (99) मिला.

 

Advertisement
Advertisement