scorecardresearch
 

इस साल दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी 3 हजार नई बसें

सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार इस साल राजधानी की सड़कों पर 3,000 और बसों को उतारेगी. राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार इतनी बसें सड़क पर उतरने जा रही हैं.

Advertisement
X
1000 लो-फ्लोर बसें और उतरेंगी सड़कों पर
1000 लो-फ्लोर बसें और उतरेंगी सड़कों पर

Advertisement

सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार इस साल राजधानी की सड़कों पर 3,000 और बसों को उतारेगी. राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार इतनी बसें सड़क पर उतरने जा रही हैं.

सरकार की योजना के मुताबिक, इस महीने के अंत में क्लस्टर प्रणाली से 1,000 बसों को चलाने की तैयारी है जबकि अगस्त से 1,000 नई डीटीसी लो-फ्लोर बसें सड़कों पर उतरेंगी.

1,000 क्लस्टर बसों के बारे में ब्यौरा देते हुए परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दो बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) द्वारा क्लस्टर प्रणाली के अंतर्गत इसे चलाया जाएगा.

ऑड-इवन परमानेंट होने से पहले सुधरेगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट
सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि जब तक सार्वजनिक परिवहन को उन्नत नहीं कर लिया जाता तब तक ऑड-इवन योजना स्थाई रूप से लागू नहीं की जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा, 'क्लस्टर बसों के अलावा, अगस्त से राजधानी की सड़कों पर 1,000 नई डीटीसी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा.'

Advertisement

एप के जरिए बस में बुक होंगी सीटें
शुक्रवार को सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए 'प्रीमियम बस सेवा' शुरू करने की घोषणा की है जिसमें एप्प-आधारित टैक्सी सेवाओं की तर्ज पर अपने स्मार्टफोन से बसों में अपनी सीट बुक कराई जा सकेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक 1,000 वातानुकूलित बसें मिल जाएंगी.

Advertisement
Advertisement