केजरीवाल सरकार ने देश की राजधानी में हाईटेक मंडी की शुरुआत के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने की तैयारी कर ली है. सचिवालय में दिल्ली एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड की बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं.
दिल्ली सरकार के मुताबिक टिकरी खामपुर में आधुनिक मंडी स्थापित करने की तैयारी है. इस आधुनिक मंडी को बनाने में लगभग आठ सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस मंडी को कुल 70 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाना है. जिसमें करीब ढाई साल का वक़्त लगेगा.
1. इस प्रोजेक्ट के लिए फरवरी 2017 तक कंसलटेंट नियुक्त कर लिया जाएगा.2. इस मंडी को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके लिए भारत के सभी मंडियों का सर्वे करके जो भी बेहतर टेक्नोलॉजी होगी उसे इस मंडी में लागू किया जाएगा.
3. आजादपुर मंडी की भीड़ को कम करने के लिए इस मंडी का निर्माण करने का निर्णय सरकार ने लिया है.
इसके अलावा केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी मंडियों में NAM E-मंडी प्रोजेक्ट को लागू करने जा रही है. इससे मंडी में होने वाले लेन-देने में पारदर्शिता लाने का दावा किया जा रहा है ताकि किसानों को सही दाम मिल सके.
इस साल अलग-अलग मंडियों मे करोड़ों खर्च करेगी सरकार
1. गाजीपुर की फूलमंडी का आधुनिकीकरण लगभग 140 करोड़ रुपये खर्च करके किया जाएगा. इस मंडी में आधुनिक सुविधा वाले 4 मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 432 दुकानें और कोल्ड स्टोरेज
की सुविधा भी होगी.
2. मुर्गा मंडी का विकास लगभग 120 करोड़ रुपये से किया जाएगा. इसके लिए आधुनिक सुविधा वाले 3 मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें लगभग 120 दुकानें होंगी.
3. आजादपुर के सीमेंट गोदाम क्षेत्र में 20 करोड़ रुपये की लागत से तीन शेडों का पुनर्निमाण तथा ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा.
4. आजादपुर मंडी में शेड न. 20 का 12 करोड़ की लागत से पुनर्निमाण किया जाएगा.
5. आजादपुर मंडी में 19 न. शेड का 2.15 करोड़ की लागत से पुनर्निमाण किया जा रहा है.