scorecardresearch
 

दिल्ली: समयपुर बादली की बच्चियों को सरकार का सहारा, चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी में भेजा जाएगा

दिल्ली के समयपुर बादली में दो मासूम बच्चियों को अब दिल्ली सरकार का सहारा मिल गया है. महिला एंव बाल विकास मंत्री संदीप कुमार शनिवार की दोपहर दोनों बच्चियों से मिलने रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंचे

Advertisement
X
बच्चियों को मिला दिल्ली सरकार का सहारा
बच्चियों को मिला दिल्ली सरकार का सहारा

Advertisement

दिल्ली के समयपुर बादली में दो मासूम बच्चियों को अब दिल्ली सरकार का सहारा मिल गया है. महिला एंव बाल विकास मंत्री संदीप कुमार शनिवार की दोपहर दोनों बच्चियों से मिलने रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंचे. संदीप कुमार ने ऐलान किया है कि दोनों बच्चियों की शिक्षा और रहने की जिम्मेदारी अब दिल्ली सरकार की होगी.

'चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी में बच्चों को भेजा जाएगा'
संदीप कुमार ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि 'चिल्ड्रन वेलफेयर कमेटी में दोनों बच्चों को सोमवार के दिन भेजा जाएगा. जिसके बाद दिल्ली के चिल्ड्रन होम में बच्चों को रखा जाएगा और सारी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी. मां-बाप का व्यवहार निंदनीय है उन्हें बुलाकर बात भी की जाएगी. अगर वो अपने बच्चों की जिम्मेदारी लेते हैं और उन पर कानूनन नज़र रखी जाती है तो ठीक है. वरना इनकी पढ़ाई, लिखाई और रहने की ज़िम्मेदारी हमारी होगी'

Advertisement

अकक्षम लोगों की मदद सरकार करेगी
मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि 'इस तरह की घटना का पता लगे तो मुझसे संपर्क करें. जो अकक्षम हैं या बच्चों की परवरिश नहीं कर पाएं, उनकी मदद सरकार करेगी'. इसके अलावा संदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच तो अच्छी है लेकिन काम भी करने पड़ते हैं. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश रहेगी'.

दोनों बच्चियों की हालात बेहतर है
फिलहाल दोनों बच्चियां बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में हैं. डॉक्टर 24 घंटे बच्चियों पर नज़र बनाए हुए हैं. अस्पताल के मेडिकल सुप्ररिडेंट डॉ जयप्रकश ने आजतक को बताया कि 'दोनों बच्चियों की तबियत फिलहाल ठीक है, जिस समय दोनों को अस्पताल लाया गया था. उनके घाव काफी गहरे थे, लागातार ड्रेसिंग की जा रही है और ट्रीटमेंट के लिए अच्छी एंटीबायोटिक इस्तेमाल किया जा रहा हैं. 5 से 7 दिन में बच्चियों के घाव ठीक हो जाएंगे. और सोमवार को उन्हें छुट्टी मिल सकती है'.

Advertisement
Advertisement