दिल्ली सरकार इस साल जुलाई तक 51 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन देने जा रही है. इतने बड़े स्तर पर होने वाले वैक्सीन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए इसमें दिल्ली के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस् (आरडब्ल्यूए) की भी मदद ली जा रही है. सरकार से मिली एडवाइजरी पर दिल्ली के कुछ आरडब्ल्यूए ने काम भी करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, आरडब्ल्यूए ने अपने अपने इलाकों में 50 साल से ऊपर के लोगों का डाटा तैयार करना शुरू कर दिया है. ये डाटा सरकार को दिया जाएगा, जिसके बाद आम लोगों को मोबाइल पर वैक्सीनेशन की तारीख और स्थान के बारे में बताया जाएगा. अकेले रह रहे सीनियर सिटीजंस को पॉलीक्लिनिक ले जाने और वैक्सीन लगवाने के लिए वॉलिंटियर्स की व्यवस्था भी आरडब्ल्यूए करेगी. वैक्सीनेशन केंद्रों की जानकारी से लेकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान में भी सरकार आरडब्ल्यूए की मदद लेगी.
वसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बिंद्रा ने आज तक को बताया कि उनको एक दिन पहले ही एडवाइजरी मिली थी जिसको इन्होंने मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से 50 साल से ऊपर के रेजिडेंट को भेज दिया है. तकरीबन 700 लोगों में से 400 लोगों ने 24 घंटे के भीतर वैक्सीनेशन लगाने के लिए अपनी जानकारियां भी साझा कर ली है. लोग जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहते हैं जिससे कि कोरोना का शिकार होने से बच सकें.
लेकिन सभी आरडब्लूए को अभी दिल्ली सरकार संपर्क नहीं कर पाई है. दिल्ली आरडब्ल्यूए संयुक्त मोर्चा के महासचिव पंकज अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन वह सरकार की हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं.
वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई तीन श्रेणी
सबसे पहले 3 लाख हेल्थ वर्कर्स और उसके बाद 6 लाख फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद ऐसे 42 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है, जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है या फिर जो लोग पहले से गंभीर बीमारियों की चपेट में है और उनके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है. 42 लाख लोगों को वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी में बांटा है. पहले कैटेगरी में उन लोगों को रखा गया है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है. दूसरी कैटेगरी में 50 से 60 साल तक की उम्र के लोग शामिल होंगे और तीसरी कैटेगरी में वह लोग आएंगे जिनकी उम्र 50 साल से कम है लेकिन अस्थमा, हाइपरटेंशन, हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारियों के शिकार हैं.
एक दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
दिल्ली सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और वे भागीदारी कार्यक्रम के तहत आरडब्ल्यूए की मदद लेना चाहते हैं. पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर सुनीला गर्ग ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार का उद्देश्य 1 दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का है. इसके लिए दिल्ली में 1000 बूथ लगाए जाएंगे इसके अलावा 621 गोल्ड चेन पॉइंट भी बनाए जाएंगे जहां पर वैक्सीन रखी जाएगी.
डॉक्टर सुनीला गर्ग ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर होने वाले वैक्सीनेशन प्रोग्राम को बिना आरडब्लूए की मदद के सफलतापूर्वक पूरा नहीं किया जा सकता. जो एक हज़ार बूथ होंगे,उनमें हर बूथ पर 5 लोग होंगे जिसमें दो लोगों का काम वैक्सीन लगाने का होगा.जबकि 2 व्यक्ति वैक्सीनेशन करा चुके लोगों की जानकारियों को डाटा सिस्टम में डालेंगे. एक व्यक्ति इस बात की निगरानी रखेगा की वैक्सीनेशन के बाद किसी व्यक्ति को कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ है. सरकार इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए जल्द ही कोविन एप भी लॉन्च करेगी जिसमें अपनी जानकारियां डालकर आम लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.