दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट को दिल्ली एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत अपने कंट्रोल में ले लिया है. अब स्कूल मैनेजमेंट में दिल्ली सरकार दखल देगी.
दरअसल पंजाबी बाग स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के खिलाफ अभिभावक, सरकार से लगातार शिकायत कर रहे थे. दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की लगातार आती शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर कर लिया है.
अभिभावकों की शिकायत थी कि स्कूल बच्चों से मनमानी फीस वसूल रहा है. स्कूल प्रबंधन बच्चों को जानबूझकर परीक्षा में फेल कर रहा है. छात्रों को दोबारा उसी कक्षा में पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अभिभावकों का कहना था कि इसकी वजह से बच्चों की एजुकेशन ग्रोथ रुक रही है.
दिल्ली सरकार ने अभिभावकों की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया था. जांच कमेटी ने स्कूल के कामकाज में अनियमितता पाई थी और अपनी रिपोर्ट में बताया था कि स्कूल को लेकर अभिभावकों की ओर से दर्ज की गई शिकायतें सही हैं.
दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत हुआ एक्शन
कमेटी द्वारा रिपोर्ट देने के बाद स्कूल मैनेजमेंट को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सका, जिससे सरकार संतुष्ट हो. स्कूल पर लगे आरोपों के सिद्ध होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का निर्णय लिया है. दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत स्कूल के मैनेजमेंट को सरकार ने टेकओवर कर लिया है.