14 फरवरी को केजरीवाल सरकार ने अपने 2 साल पूरे कर लिए. बड़े-बड़े वादो और दावों के साथ आई आम आदमी पार्टी आज अपने उन्ही वादों को लेकर लोगो की नाराज़गी झेल रही है. आप के वोटर्स में यूथ की भूमिका भुलाई नही जा सकती. यूथ से किये गए वादों में वाईफाई एक ऐसा वादा था, जिसने युवाओ की उम्मीदों को आसमान पर पंहुचा दिया था. लेकिन सरकार के दो साल पूरे होने के बावजूद आज दिल्ली में कही भी वाईफाई की कोई सुविधा नही हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के उन छात्रों की मानें जिन्होंने आप को वोट दिया तो उनका कहना है कि कम से कम कैंपस में भी वाईफाई आ जाता तो सरकार के 2 साल में किया गया कुछ काम तो नज़र आता. बीए के छात्र रौशन का कहना हैं कि 'आप' को अलग समझ के ट्राई किया था, लेकिन ये पार्टी भी राजनीति ही कर रही हैं काम नही.
रीतिका इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा हैं, उनका कहना हैं कि वाईफाई के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी में और कॉलेज खोलने का भी वादा आप ने किया था, लेकिन 2 साल में सिवाय झगड़े के इस पार्टी ने कोई काम नही किया. युवाओ का गुस्सा जायज़ है, क्योंकि वाईफाई की असफलता को तो खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्वीकार किया है. अब ऐसे में उम्मीदों की इस सरकार से युवाओं की कोई खास उम्मीद नही बची है.