scorecardresearch
 

पीरागढ़ी हादसा: मृतक दमकल कर्मी के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़ मुआवजा

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह हुए हादसे में मारे गए दिल्ली फायर ब्रिगेड के जवान अमित बालियान के परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-GETTY)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-GETTY)

Advertisement

  • गुरुवार को दिल्ली के पीरागढ़ी में लगी थी आग
  • दमकल कर्मी अमित बालियान ने गंवाई जान

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह हुए हादसे में मारे गए दिल्ली फायर ब्रिगेड के जवान अमित बालियान के परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सरकार राज्य की पॉलिसी के तहत दमकल कर्मी अनिल बालियान के परिवार को 1 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देगी.

अमित बालियान की शादी 2019 की फरवरी में हुई थी और अगस्त में उसने दिल्ली फायर ब्रिगेड में नौकरी शुरू की. अनिल बालियान पश्चिम विहार के फायर ब्रिगेड सेंटर में कार्यरत था और गुरुवार की सुबह पीरागढ़ी के इंडस्ट्रियल इलाके में लगी आग बुझाने के दौरान हुए हादसे में उसकी मौत हो गई.

बता दें कि पश्चिम बिहार के जिस इमारत में गुरुवार की सुबह आग लगी वहां धमाके के चलते पूरी इमारत तिनके की तरह ढह गई, जिसकी चपेट में फायर ब्रिगेड के 14 जवान भी आ गए थे. 13 जवानों को मामूली चोट आई और मलबे में दबे एक फायर जवान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement

आग की लपटों पर कुछ घंटों में ही काबू पा लिया गया लेकिन मलबा और मलबे से निकलते धुंए के चलते फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ को राहत बचाव कार्य में मशक्कत हो रही थी. दोपहर होते-होते एनडीआरएफ ने अमित बालियान को भी मलबे से बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

दिल्ली पुलिस ने इस पूरे हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अनिल बालियान की मौत पर अपना दुख प्रकट किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुख जताया साथ ही मारे गए फायर कर्मी अनिल बालियान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ड्यूटी पर मारे जाने वाले पुलिसकर्मी, पैरा मिलिट्री, सेना, होमगार्ड और दमकल कर्मियों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देती है.

Advertisement
Advertisement