दिल्ली सरकार में काम कर रहें सरकारी कर्मचारियों ने आज अपनी मांगो को लेकर उप राज्यपाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम काम करना बंद कर देंगे.
दिल्ली सरकार में काम कर रहें तमाम कर्मचारियों ने आज उप राज्यपाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया हालांकि इस प्रदर्शन में काफी कम कर्मचारी शामिल हुए. कर्मचारियों ने एलजी को ज्ञापन भी सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनका प्रमोशन नहीं हो पाया है. अब कर्मचारी चाहते है कि उन्हें प्रमोशन दिया जाए. आज ऐसे कई सरकारी पद खाली है जिसमें पीएचसी परिक्षा के तहत अधिकारियों कि नियुक्ति कि जाती है. इनका कहना है कि इन पदों पर हमें ही नियुक्त कर दिया जाए.
प्रदर्शन में शामिल दीपक भारद्वाज का कहना है कि कितने साल हो गए हमारे प्रमोशन नहीं हुए. अगर हमारी मांगें 25 मई तक नहीं मानी गई तो हम हड़ताल करेंगे.
इस मामले में दिल्ली सरकार ने पहले ही अपने आप को अलग कर लिया है. सरकार का कहना है कि कर्मचारियों कि मांगों को उप राज्यपाल और केंद्र सरकार ही पुरा कर सकती है उधर उप राज्यपाल ने कर्मचारियों को भरोसा दिया है कि उनकी मांगो को केंद्र सरकार के समक्ष रखा गया है. मगर कर्मचारियों का कहना है कि वो ये बात पिछले 10 सालों से सुन रहें हैं और इस बार वो पुरी तरह से तैयार है अपनी लड़ाई को एक अंजाम तक पहुंचाने के लिए फिर चाहे उन्हें हड़ताल ही क्यों ना करनी पड़े.