दिल्ली विधानसभा के विस्तारित सत्र का आज अंतिम दिन है. तीन दिन के निलंबन के बाद आज आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायक सदन में लौटेंगे. आज स्वास्थ्य सेवा पर CAG रिपोर्ट को लेकर चर्चा होनी है.
इसलिए माना जा रहा है कि इस चर्चा के दौरान हंगामा हो सकता है. बता दें कि अब तक पूर्व केजरीवाल सरकार के कामकाज को लेकर दिल्ली विधानसभा में 2 सीएजी रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं. आज दिल्ली में बिजली और पानी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
24 से 26 मार्च के बीच आएगा दिल्ली का बजट
सत्र से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा,'विकसित दिल्ली का बजट 24 से 26 मार्च के बीच आएगा. ये बजट विकसित दिल्ली का बजट है, इसमें सभी वर्ग से सुझाव लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गया है कि बजट के लिए सभी वर्ग से सुझाव लिया जाए और उन सुझाव को बजट में रखा जाएगा. जनता से सुझाव आमंत्रित करने के लिए व्हॉट्सएप नंबर जारी किया गया है.'
'अधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए कहा'
रेखा गुप्ता ने कहा,'सभी अधिकारियों को जनता से फीडबैक लेने के लिए कहा गया है. लोगों से फीडबैक लेने के लिए एक वेबसाइट और फोन नंबर जारी किया गया है. हमने बजट के लिए फीडबैक देने के लिए महिलाओं, शिक्षा और व्यापारियों के समूह से लोगों को बुलाया है.'
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वित्त मंत्री के तौर पर राजधानी का बजट पेश करेंगी. दिल्ली की नई भारतीय जनता पार्टी सरकार का पूरा फोकस यमुना सफाई और दूसरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर होगा.