scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1077 पर PWD नहीं कहीं और लग जाता है फोन

हेल्पलाइन नंबर डायल करने पर कॉल पीडब्ल्यूडी की जगह डिजास्टर कंट्रोल रूम में ट्रांसफर हो गया. हालांकि बाद में डिजास्टर कंट्रोल रूम ने ही पीडब्ल्यूडी का दूसरा नंबर दिया.

Advertisement
X
दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों से परेशान लोग
दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों से परेशान लोग

Advertisement

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने 1077 हेल्पलाइन जारी की थी. सोमवार को जब 'आज तक' के संवाददाता ने पड़ताल करने के लिए दिल्ली को विकास मार्ग के बड़े से गड्ढे के पास खड़े होकर हेल्पलाइन नंबर 1077 पर फोन किया तो फोन पीडब्लूडी को मिलने की बजाए डिजास्टर कंट्रोल रूम में मिल गया.

रिपोर्टर ने इस बात की पुष्टि के लिए एक बार फिर हेल्पलाइन नंबर डायल किया. लेकिन फोन फिर से पीडब्ल्यूडी की जगह डिजास्टर कंट्रोल रूम में ट्रांसफर हो गया. हालांकि बाद में डिजास्टर कंट्रोल रूम ने ही पीडब्ल्यूडी का दूसरा नंबर दिया.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने 1077 हेल्पलाइन जारी कर दिल्ली वालों को कहा था कि अगर आप कहीं भी पीडब्ल्यूडी की सड़क पर गड्ढे देखते हों तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा दें. दो से 3 दिन के भीतर ही शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा.

Advertisement

गड्ढे से हुई मौत के बाद भी नहीं जागी सरकार
वसंत कुंज इलाके में गड्ढे से हुई दुर्घटना पर हुई मौत से सरकार की नींद नहीं खुली है. जिम्मेदारी लेने के बजाए घटना के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहरा दिया था. दिल्ली सरकार का कहना है कि उसने पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कें दुरुस्त कर ली हैं. लेकिन 'दिल्ली आज तक' की पड़ताल पर सरकार का दावा गलत साबित हुआ.

छह महीने से खुदी पड़ी है विकास मार्ग की सड़क
दिल्ली के तमाम प्रमुख चौराहों की सड़कों में अभी भी गड्ढे हैं. 'दिल्ली आज तक' के संवाददाता ने विकास मार्ग के चौराहे का जायजा लिया तो पता चला कि पूरे चौराहे में गड्ढे बने हुए हैं. इससे वहां का ट्रैफिक धीमा हो जाता है और दुर्घटना की गुंजाइश बन जाती है. वहीं दूसरी तरफ विकास मार्ग से लक्ष्मी नगर की ओर बढ़ते हुए लगभग 3 किलोमीटर तक की सड़क में एक तरफ पूरा खुदा पड़ा हुआ है. छह महीने पहले केबल डालने के लिए इस सड़क को खोदा गया था लेकिन यह अभी तक नहीं बनी है.

Advertisement
Advertisement