scorecardresearch
 

H3N2 वायरस पर दिल्ली सरकार अलर्ट, DDMA की मीटिंग में होगी तैयारियों की समीक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि सरकार H3N2 वायरस पर नजर बनाए हुए है. देश की राजधानी में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी कि डीडीएमए की बैठक शनिवार (18 मार्च) को बुलाई गई है. DDMA की बैठक में नए वायरस पर भी चर्चा होगी. दिल्ली में पिछले 3 दिनों में कोरोना के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

H3N2 वायरस के बढ़ते प्रकोप ने दिल्ली और देशभर में चिंता बढ़ा दी है. इस बीच, देश की राजधानी में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी कि डीडीएमए की बैठक शनिवार (18 मार्च) को बुलाई गई है. DDMA की इस बैठक में H3N2 वायरस से निपटने के लिए दिल्ली में तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. 

Advertisement

गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार H3N2 वायरस पर नजर बनाए हुए है. DDMA की बैठक में नए वायरस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में भी इजाफा देखने के लिए मिला है. दिल्ली में 13 मार्च को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 38 थी, जो 16 मार्च को करीब 3 गुना बढ़कर 107 हो गई है. वहीं, 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 10 थी, जो 16 मार्च तक बढ़कर 15 हो गई है.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.25% दर्ज 

दिल्ली सरकार द्वारा 16 मार्च को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1421 कोरोनावायरस टेस्ट किए गए. इनमें से 32 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.25% दर्ज हुआ है. वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा 15 मार्च को जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.05% दर्ज हुआ था. हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों के बीच किसी भी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है.

Advertisement

H3N2 को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट

बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पताल भी H3N2 वायरस को लेकर अलर्ट पर हैं. H3N2 वायरस से निपटने के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में एक अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां 15 डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई है.

 

Advertisement
Advertisement