वसंत कुंज इलाके में शनिवार को एक गड्ढे में फंसकर बाइक सवार के गिरने और फिर टैंकर द्वारा उसे कुचल दिए जाने की घटना पर अब दिल्ली सरकार जवाब लेकर सामने आई है. दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को तीन चिट्टियां जारी कर दिल्ली पुलिस पर काम ना करने देने का आरोप लगाया है.
सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 8, 14 और 21 जुलाई को दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी थी. उसमें कहा था कि दिल्ली पुलिस के स्थानीय पुलिसकर्मी पीडब्ल्यूडी को सड़क पर काम नहीं करने दे रहे हैं.
सत्येंद्र जैन ने चिट्ठियां पढ़ते हुए कहा, चिट्ठी में साफ लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी की वैन को जप्त कर लिया है और फुटपाथ की रिपेयरिंग और नाले की सफाई नहीं करने दी.
सत्येंद्र जैन का कहना है कि स्थानीय विधायक ने भी चिट्ठी लिखकर दिल्ली पुलिस को काम करने के लिए बोला था लेकिन उस पर भी जवाब नहीं आया.
स्थानीय विधायक नरेश यादव का कहना है कि इस पूरे रोड का निर्माण वह
पर्सनली देख रहे थे. इस बारे में उन्होंने दिल्ली पुलिस को 23 जुलाई को चिट्ठी लिखी थी. लेकिन 24 जुलाई से वो पंजाब के केस में फंसे रहे. इस वजह से वह लेटर को फॉलो नहीं कर पाए.