scorecardresearch
 

AAP सरकार ने गड्ढे में फंसकर गिरे बाइक सवार की मौत का आरोप दिल्ली पुलिस के मत्थे मढ़ा

सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 8, 14 और 21 जुलाई को दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी थी. उसमें कहा था कि दिल्ली पुलिस के स्थानीय पुलिसकर्मी पीडब्ल्यूडी को सड़क पर काम नहीं करने दे रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन

Advertisement

वसंत कुंज इलाके में शनिवार को एक गड्ढे में फंसकर बाइक सवार के गिरने और फिर टैंकर द्वारा उसे कुचल दिए जाने की घटना पर अब दिल्ली सरकार जवाब लेकर सामने आई है. दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को तीन चिट्टियां जारी कर दिल्ली पुलिस पर काम ना करने देने का आरोप लगाया है.

सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 8, 14 और 21 जुलाई को दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी थी. उसमें कहा था कि दिल्ली पुलिस के स्थानीय पुलिसकर्मी पीडब्ल्यूडी को सड़क पर काम नहीं करने दे रहे हैं.

सत्येंद्र जैन ने चिट्ठियां पढ़ते हुए कहा, चिट्ठी में साफ लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी की वैन को जप्त कर लिया है और फुटपाथ की रिपेयरिंग और नाले की सफाई नहीं करने दी.

 

Advertisement

सत्येंद्र जैन का कहना है कि स्थानीय विधायक ने भी चिट्ठी लिखकर दिल्ली पुलिस को काम करने के लिए बोला था लेकिन उस पर भी जवाब नहीं आया. स्थानीय विधायक नरेश यादव का कहना है कि इस पूरे रोड का निर्माण वह पर्सनली देख रहे थे. इस बारे में उन्होंने दिल्ली पुलिस को 23 जुलाई को चिट्ठी लिखी थी. लेकिन 24 जुलाई से वो पंजाब के केस में फंसे रहे. इस वजह से वह लेटर को फॉलो नहीं कर पाए.

Advertisement
Advertisement