scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- PM कायर, यह अघोषित आपातकाल

दिल्ली सरकार ने मंगलवार सुबह दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है. हालांकि सीबीआई ने इससे इनकार किया है. सीबीआई का कहना है कि यह छापा सीएम के प्रधान सचिव के घर और दफ्तर पर मारा गया है.

Advertisement
X
केजरीवाल ने दावा किया कि छापा उनके दफ्तर पर मारा गया
केजरीवाल ने दावा किया कि छापा उनके दफ्तर पर मारा गया

Advertisement

दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापेमारी पर केंद्र और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने आ गईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले दावा किया कि छापा उनके दफ्तर पर पड़ा है. लेकिन सीबीआई ने तुरंत इसका खंडन कर दिया. कहा- छापा CM दफ्तर पर नहीं, उनके प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर मारा गया. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि 'सीबीआई झूठ बोल रही है. मेरे अपने दफ्तर पर छापा पड़ा है. सीएमओ की फाइलें देखी जा रही हैं. मोदी बताएं कि उन्हें कौनसी फाइल चाहिए.'

CM ने PM को बताया कायर
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने मोदी को 'कायर' बताया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छापेमारी पर हैरानी जताई. इस पर केजरीवाल ने कहा कि यह अघोषित आपातकाल है.

Advertisement

14 जगह रेड, साढ़े 10 लाख बरामद
सीबीआई ने इस केस के सिलसिले में दिल्ली और यूपी में 14 जगह छापेमारी की. मामले में दूसरे आरोपी टीसीआईएल के जीएम और आईसीएसआईएल के पूर्व एमडी जीके नंदा के घर से 10.5 लाख रुपये बरामद हुए. सीबीआई की छापेमारी जारी है.

राजेंद्र के घर से ढाई लाख रुपये मिले
सीबीआई ने राजेंद्र के घर से 2.40 लाख रुपये, 3 अचल संपत्तियों के दस्तावेज और 3 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा भी बरामद की. वहीं, दफ्तर से कुछ दस्तावेज, एक बैग, कुछ पत्र और पेन ड्राइव बरामद की हैं. सूत्रों का कहना है कि राजेंद्र अपना ईमेल दिखाने में सीबीआई का सहयोग नहीं कर रहे. सीबीआई पहले भी राजेंद्र से पूछताछ कर चुकी है.

जेटली को भी घेरा
केजरीवाल ने बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी झूठा बताया. उन्होंने कहा कि 'वित्त मंत्री ने संसद में झूठ बोला है. राजेंद्र तो बहाना हैं. मेरे खिलाफ सबूत हासिल करने के लिए मेरे अपने ऑफिस में फाइलें खंगाली जा रही हैं' जेटली ने राज्यसभा में कहा था कि सीबीआई रेड का केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है. 

छापेमारी को बताया कायरतापूर्ण
केजरीवाल ने इससे पहले एक और ट्वीट कर कहा कि 'जब मोदी मुझसे राजनीतिक तौर पर नहीं निपट पाए तो उन्होंने इस कायरता का सहारा लिया. केजरीवाल का दफ्तर सचिवालय में तीसरी मंजिल पर है.

Advertisement

राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज, ये आरोप
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक जब राजेंद्र एक पीएसयू की अध्यक्षता कर रहे थे तब उन्होंने कई निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया. बीते कुछ वर्षों में दिल्ली सरकार में रहते हुए उन पर एक खास कंपनी को टेंडर दिलवाने का भी आरोप है. सीबीआई ने उनके खिलाफ वारंट के बाद उनके घर और दफ्त पर छापेमारी की है.

सिसोदिया बोले- यह डराने की कोशिश
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस छापे को डराने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश है.

आशुतोष बोले- यह तानाशाही
आप नेता आशुतोष ने भी केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने इस छापेमारी को तानाशाही करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.

जानिए, कौन हैं ये राजेंद्र जिनके घर-दफ्तर पर छापेमारी से मचा बवाल

नकवी ने दिया जवाब
केजरीवाल पर पलटवार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोगों को मोदी फोबिया हो गया है. उन्हें पेट में भी दर्द होता है तो कहते हैं पीएमओ से कोई बीमारी आ गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement