दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापेमारी पर केंद्र और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने आ गईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले दावा किया कि छापा उनके दफ्तर पर पड़ा है. लेकिन सीबीआई ने तुरंत इसका खंडन कर दिया. कहा- छापा CM दफ्तर पर नहीं, उनके प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर मारा गया. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि 'सीबीआई झूठ बोल रही है. मेरे अपने दफ्तर पर छापा पड़ा है. सीएमओ की फाइलें देखी जा रही हैं. मोदी बताएं कि उन्हें कौनसी फाइल चाहिए.'
CBI lying. My own office raided. Files of CM office are being looked into. Let Modi say which file he wants?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
CM ने PM को बताया कायर
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने मोदी को 'कायर' बताया है.
Modi is a coward and a psycopath
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छापेमारी पर हैरानी जताई. इस पर केजरीवाल ने कहा कि यह अघोषित आपातकाल है.
Mamata Di. This is undeclared emergency https://t.co/l1EQOTfrFy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
14 जगह रेड, साढ़े 10 लाख बरामद
सीबीआई ने इस केस के सिलसिले में दिल्ली और यूपी में 14 जगह छापेमारी की. मामले में दूसरे आरोपी टीसीआईएल के जीएम और आईसीएसआईएल के पूर्व एमडी जीके नंदा के घर से 10.5 लाख रुपये बरामद हुए. सीबीआई की छापेमारी जारी है.
राजेंद्र के घर से ढाई लाख रुपये मिले
सीबीआई ने राजेंद्र के घर से 2.40 लाख रुपये, 3 अचल संपत्तियों के दस्तावेज और 3 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा भी बरामद की. वहीं, दफ्तर से कुछ दस्तावेज, एक बैग, कुछ पत्र और पेन ड्राइव बरामद की हैं. सूत्रों का कहना है कि राजेंद्र अपना ईमेल दिखाने में सीबीआई का सहयोग नहीं कर रहे. सीबीआई पहले भी राजेंद्र से पूछताछ कर चुकी है.
जेटली को भी घेरा
केजरीवाल ने बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी झूठा बताया. उन्होंने कहा कि 'वित्त मंत्री ने संसद में झूठ बोला है. राजेंद्र तो बहाना हैं. मेरे खिलाफ सबूत हासिल करने के लिए मेरे अपने ऑफिस में फाइलें खंगाली जा रही हैं' जेटली ने राज्यसभा में कहा था कि सीबीआई रेड का केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है.
FM lied in Parliament. My own office files are being looked into to get some evidence against me. Rajender is an excuse
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
छापेमारी को बताया कायरतापूर्ण
केजरीवाल ने इससे पहले एक और ट्वीट कर कहा कि 'जब मोदी मुझसे राजनीतिक तौर पर नहीं निपट पाए तो उन्होंने इस कायरता का सहारा लिया. केजरीवाल का दफ्तर सचिवालय में तीसरी मंजिल पर है.
When Modi cudn't handle me politically, he resorts to this cowardice
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज, ये आरोप
सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक जब राजेंद्र एक पीएसयू की अध्यक्षता कर रहे थे तब उन्होंने कई निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया. बीते कुछ वर्षों में दिल्ली सरकार में रहते हुए उन पर एक खास कंपनी को टेंडर दिलवाने का भी आरोप है. सीबीआई ने उनके खिलाफ वारंट के बाद उनके घर और दफ्त पर छापेमारी की है.
सिसोदिया बोले- यह डराने की कोशिश
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस छापे को डराने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश है.
सीबीआई छापे से डराकर ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश कर रहे हैं मोदी।जनता सच के साथ है, सफल नही हो सकेंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2015
आशुतोष बोले- यह तानाशाही
आप नेता आशुतोष ने भी केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने इस छापेमारी को तानाशाही करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.
जानिए, कौन हैं ये राजेंद्र जिनके घर-दफ्तर पर छापेमारी से मचा बवाल
नकवी ने दिया जवाब
केजरीवाल पर पलटवार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोगों को मोदी फोबिया हो गया है. उन्हें पेट में भी दर्द होता है तो कहते हैं पीएमओ से कोई बीमारी आ गई.
Kuch logon ko Modi phobia ho gya hai, unhe pet mein bhi dard hota hai to kehte hain PMO se koi bimaari aa gyi uss se ho gya: MA Naqvi
— ANI (@ANI_news) December 15, 2015