देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के काबू होते ही अब आम जीवन को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. नवंबर 2020 में जहां एक दिन में कोरोना के मामले 8 हजार का आंकड़ा पर गए थे तो वहीं अब हर दिन कोरोना के नए केस की तादाद 100 से 150 के आसपास है. इस बीच उपचार के लिए परेशान नॉन कोविड मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने राहत भरा फैसला किया है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल घोषित किए गए छह अस्पतालों को नॉन कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर ससे जारी आदेश में कहा गया है कि यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. साथ ही सरकार ने पांच अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित बेड की संख्या भी कम करने का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार के जिन अस्पतालों को पूरी तरह से नॉन-कोविड कर दिया गया है, वो हैं-
जिन अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या को कम किया गया है, वो हैं-
लगातार कम हो रहे नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में दो संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तादाद 6 लाख 35 हजार 793, मृतकों की तादा 10 हजार 873 पहुंच गई है. कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी आ रही है. अब दिल्ली में 988 कंटेनमेंट जोन्स हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर अब 0.26 फीसदी रह गई है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.1 फीसदी हो गया है.
दिल्ली में एक्टिव केस 1206 पर पहुंच गया है, जबकि होम आइसोलेशन में 452 मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की दर 0.18 फीसदी रह गई है. डेथ रेट भी गिरकर 1.71 फीसदी तक हो गई है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59964 टेस्ट हुए. प्रदेश में अब तक कुल 1 करोड़ 10 लाख 27 हजार 592 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.